Page Loader
2025 KTM 390 एडवेंचर S भारत में 30 जनवरी को होगी लॉन्च, जानिए क्या मिलेंगे फीचर 
2025 KTM 390 एडवेंचर S को नए TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ लॉन्च किया जाएगा (तस्वीर: KTM)

2025 KTM 390 एडवेंचर S भारत में 30 जनवरी को होगी लॉन्च, जानिए क्या मिलेंगे फीचर 

Jan 28, 2025
11:38 am

क्या है खबर?

KTM मोटरसाइकिल ने 390 एडवेंचर S को 30 जनवरी को लॉन्च करने की पुष्टि कर दी है। बाइक के लिए बुकिंग 10 दिसंबर, 2024 से खोल दी गई। बाइक निर्माता ने गोवा में इंडिया बाइक वीक में अगली जनरेशन की KTM 390 एडवेंचर S और 390 एंड्यूरो R प्रदर्शित की थी और नवंबर, 2024 में मिलान में EICMA 2024 शो में वैश्विक स्तर पर पेश किया गया। 390 एडवेंचर S का सीधा मुकाबला रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 से होगा।

फीचर 

इन सुविधाओं के साथ आएगी यह एडवेंचर बाइक

दोहरे उद्देश्य वाली इस एडवेंचर टूरर को नए डिजाइन वाले स्टील ट्रेलिस फ्रेम पर बनाया गया है, जिसमें रैली बाइक्स की तरह वर्टीकल लगा LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, लंबी विंडस्क्रीन और फ्रंट बीक फेंडर मिलता है। इसकी मजबूत अपील को न्यूनतम बॉडी पैनल और कॉम्पैक्ट रियर सेक्शन से अधिक दमदार बनाया है। लेटेस्ट बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, राइड-बाय-वायर थ्रॉटल तकनीक, द्वि-दिशात्मक क्विकशिफ्टर, स्विचेबल रियर ABS और ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम के साथ TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल है।

पावरट्रेन 

ऐसा है बाइक का पावरट्रेन 

मोटरसाइकिल में नया 399cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर, DOHC इंजन दिया है, जो 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ 45.3bhp की पावर और 39Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। सस्पेंशन के लिए आगे एडजेस्टेबल WP USD फोर्क और पीछे ऑफसेट मोनोशॉक यूनिट है। यह ट्यूब वाले टायर्स के साथ आगे 21-इंच, पीछे 18-इंच के वायर-स्पोक व्हील और ब्रेकिंग के लिए दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक से लैस है। दोपहिया वाहन की कीमत 3.8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रहने की उम्मीद है।