LOADING...
नई किआ सेल्टोस की टेस्टिंग के दौरान दिखी झलक, जानिए क्या मिलेगा बदलाव 
नई किआ सेल्टोस को इस साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है (तस्वीर: किआ मोटर्स)

नई किआ सेल्टोस की टेस्टिंग के दौरान दिखी झलक, जानिए क्या मिलेगा बदलाव 

Mar 09, 2025
01:21 pm

क्या है खबर?

दक्षिण कोरियाई किआ मोटर्स कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के साथ अपनी सेल्टोस का दूसरी जनरेशन मॉडल लाने पर काम कर रही है। आगामी किआ सेल्टोस में नए स्टाइल, नया पावरट्रेन और बेहतर सुरक्षा सुविधाओं पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। इस साल के अंत तक लॉन्च होने वाली गाड़ी को दक्षिण कोरिया में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जिससे बदलावों के बारे में जानकारी मिली है। आइए जानते हैं नई किआ सेल्टोस में क्या कुछ मिलेगा।

डिजाइन 

ऐसा होगा गाड़ी का फ्रंट लुक 

टेस्टिंग के दौरान नई किआ सेल्टोस का सिल्हूट नजर आया है, जो किआ टेलुराइड मिड-साइज क्रॉसओवर SUV से मिलता-जुलता नजर आता है। इसके नए LED हेडलैंप और LED DRL सहित एक्सटीरियर की कुछ विशेषताएं टेल्यूराइड से प्रेरित हो सकती हैं। नए LED DRL वर्टिकल लगी होने के कारण भी अलग दिखती हैं। नई जनरेशन की सेल्टोस में ग्रिल और बंपर सेक्शन में भी अपडेट होंगे। साइड प्रोफाइल में बदलाव कम होंगे, लेकिन स्पोर्टी अलॉय व्हील और अपडेटेड व्हील आर्च मिलेंगे।

पावरट्रेन 

सेल्टोस में मिलेगा नया हाइब्रिड पावरट्रेन

नई सेल्टोस में डोर हैंडल, इंटीग्रेटेड टर्न सिग्नल वाले ORVM और रूफ रेल जैसी विशेषताएं मौजूदा मॉडल जैसी ही नजर आती हैं। लेटेस्ट कार में पीछे की तरफ किआ EV5 जैसी त्रिकोणीय आकार के एलिमेंट्स के साथ नए टेललैंप मिलने की उम्मीद है, जो एक LED स्ट्रिप के माध्यम से कनेक्टेड फॉर्मेट में होंगे। इसमें नया पेट्रोल-हाइब्रिड पावरट्रेन और ऑल-व्हील ड्राइव क्षमता मिलने की उम्मीद है। नई सेल्टोस की शुरुआती कीमत मौजूदा की 11.12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक होगी।