2025 किआ सेल्टोस हाइब्रिड में मिलेगा नए डिजाइन का लाइटिंग सेटअप, जानिए कैसा होगा लुक
कार निर्माता किआ मोटर्स अगली जनरेशन की सेल्टोस लाने की तैयारी में जोर-शोर से जुटी हुई है। इसकी दक्षिण कोरिया में टेस्टिंग की जा रही है। हाल ही में सामने आई तस्वीरों से आगामी किआ सेल्टोस के डिजाइन की हल्की झलक मिली है, जिसमें अपडेटेड LED लाइटिंग एलिमेंट और डिजाइन में किया गया बदलाव नजर आता है। इसे अगले साल लॉन्च किया जा सकता है। आइये जानते हैं नई सेल्टोस में क्या कुछ बदलाव देखने को मिलेगा।
ऐसा होगा नई सेल्टोस का बाहरी लुक
आगामी नई सेल्टोस की तस्वीरों में आधुनिक LED सिग्नेचर की झलक मिली है, जिसमें हेडलाइट्स में वर्टिकल DRL के साथ एक स्मूथ डिजाइन है, जो इसे बोल्ड और प्रीमियम लुक देता है। पीछे की ओर आकर्षक और शार्प LED टेल लाइट पैटर्न दिखता है, जबकि नए LED टर्न सिग्नल आधुनिक स्पर्श जोड़ते हैं और नए अलॉय व्हील्स से स्पोर्टी टच मिलता है। दूसरी तरफ सिल्हूट में EV लाइनअप के स्टाइलिंग संकेत और टेल लाइट में EV5 की झलक मिलती है।
इंटीरियर को मिलेगा प्रीमियम लुक
इस बार टेस्टिंग के दौरान नई सेल्टोस के इंटीरियर की तस्वीरें सामने नहीं आई है। हालांकि, इससे पहले कुछ तस्वीरों में जानकारी आ चुकी है। इससे पता चला था कि अगली जनरेशन की इस SUV का केबिन EV3 से प्रेरित होगा। इसमें ड्यूल-टोन रंग का इंटीरियर शामिल होगा, जो इसके प्रीमियम लुक को बढ़ाएगा। इसके अलावा लेटेस्ट कार में एम्बिएंट लाइटिंग सिस्टम और पारंपरिक 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील की जगह नए डिजाइन का 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील मिलने की संभावना है।
पेट्रोल और डीजल के अलावा हाइब्रिड पावरट्रेन भी मिलेगा
2025 सेल्टोस में पेट्रोल और डीजल विकल्पों के अलावा 1.6-लीटर हाइब्रिड पावरट्रेन भी मिलने की संभावना है, जो हुंडई कोना हाइब्रिड के समान 141hp की पावर देने में सक्षम होगा। यह वर्जन ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) सेटअप के साथ आ सकती है। भारत में इसे अगले साल दिवाली के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है। गाड़ी की शुरुआती कीमत मौजूदा मॉडल की 10.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक होगी और यह हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाईराइडर को टक्कर देगी।