
2025 कावासाकी निंजा 500 भारत में लॉन्च, जानिए क्या किया है बदलाव
क्या है खबर?
कावासाकी ने भारत में अपनी अपडेटेड 2025 निंजा 500 को लॉन्च किया है। इसमें BS6 P2 OBD2B उत्सर्जन मानकों को पूरा करने के लिए अपडेटेड इंजन दिया गया है।
यह 1 अप्रैल से बेचे जाने वाले सभी वाहनों पर लागू हो गया है।
नई कावासाकी निंजा 500 में एक नया मेटैलिक कार्बन ग्रे रंग पेश किया है, जिसने मेटैलिक स्पार्क ब्लैक की जगह ली है। नए रंग के साथ फेयरिंग पर ग्रीन रंग की हाइलाइट्स देखने को मिलती है।
फीचर
इन फीचर्स से लैस है नई निंजा 500
2025 कावासाकी निंजा 500 में स्प्लिट LED हेडलाइट्स और डिजिटल LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और स्मार्टफोन इंटीग्रेशन में सक्षम है।
लेटेस्ट बाइक की सीट की ऊंचाई 785mm, वजन 171 किलोग्राम और टैंक की क्षमता 14-लीटर है।
सस्पेंशन के लिए आगे की तरफ RSU टेलिस्कोपिक फोर्क्स हैं, जबकि पीछे मोनो-शॉक सेटअप है। ब्रेकिंग के लिए ड्यूल-चैनल ABS के साथ दोनों पहियों पर सिंगल डिस्क ब्रेक की सुविधा दी गई है।
कीमत
बाइक की कीमत में हुआ इजाफा
मोटरसाइकिल में OBD2B उत्सर्जन मानकों के अनुरूप 451cc, पैरेलल ट्विन-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है।
यह इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ मिलकर 44.77bhp की पीक पावर और 42.6Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
2025 निंजा 500 की कीमत 5.29 लाख रुपये है, जो 2024 मॉडल की 5.24 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) की तुलना में 5,000 रुपये अधिक है।
यह अप्रिलिया RS457 को टक्कर देगी। इससे पहले कंपनी ने कावासाकी निंजा 650 का 2025 मॉडल लॉन्च किया था।