
2025 कावासाकी एलिमिनेटर 500 भारत में लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत
क्या है खबर?
प्रीमियम बाइक निर्माता कावासाकी ने भारत में 2025 एलिमिनेटर 500 क्रूजर मोटरसाइकिल को लॉन्च कर दिया है।
2025 कावासाकी एलिमिनेटर 500 एकमात्र मेटैलिक फ्लैट स्पार्क ब्लैक रंग विकल्प में उपलब्ध है, जो एक ऑल-ब्लैक थीम है।
बाइक के एग्जॉस्ट पाइप का बर्निश्ड कॉपर रंग और एग्जॉस्ट हीट शील्ड पर ब्रश्ड मेटैलिक सिल्वर फिनिश मिलता है।
भारत में इसका कोई सीधा प्रतिद्वंद्वी नहीं है, लेकिन कीमत के हिसाब से रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियोर 650 इसका एक विकल्प बन सकती है।
फीचर
इन सुविधाओं से लैस है बाइक
कावासाकी एलिमिनेटर 500 गोल हेडलैंप, रियरव्यू मिरर और घुमावदार ईंधन टैंक जैसे रेट्रो-थीम वाले हिस्से समग्र रूप दमदार लुक प्रदान करते है।
मोटरसाइकिल में ऑल-LED लाइटिंग, स्लीक टर्न इंडिकेटर्स, एक विस्तृत हैंडलबार, 2-इन-1 एग्जॉस्ट और स्प्लिट सीट शामिल हैं।
बाइक में सीधी सवारी की स्थिति साथ ही आगे की ओर सेट किए गए फुटपेग आरामदायक और एर्गोनोमिक मुद्रा प्रदान करते हैं और सीट की ऊंचाई 735mm है।
इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक गोल ऑल-डिजिटल LCD इंस्ट्रूमेंट पैनल शामिल है।
कीमत
अब इतनी है एलिमिनेटर 500 की कीमत
एलिमिनेटर 500 में 451cc, लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल ट्विन इंजन (45PS/42.6Nm) के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स, असिस्ट और स्लिपर क्लच मिलते हैं।
बाइक में हाई-टेंसिल स्टील ट्रेलिस फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है, जो आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ स्विंगआर्म पर टिका हुआ है।
दोपहिया वाहन में आगे 18 और पीछे 16-इंच के पहिए और ब्रेकिंग के लिए ड्यूल-चैनल ABS के साथ डिस्क ब्रेक की सुविधा है। बाइक की कीमत 14,000 रुपये बढ़कर 5.76 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई।