2025 जीप मेरिडियन भारत में हुई लॉन्च, जानिए फीचर और कीमत
अमेरिकी कार निर्माता जीप ने भारतीय बाजार में 2025 मेरिडियन SUV को लॉन्च कर दिया है। इसे 4 ट्रिम्स- लॉन्गिट्यूड, लॉन्गिट्यूड प्लस, लिमिटेड (O) और ओवरलैंड में पेश की किया गया है। अपडेटेड जीप मेरिडियन के लिए बुकिंग पहले की खोल दी गई है, जिसे 50,000 रुपये की टोकन राशि पर बुक कर सकते हैं। गाड़ी की डिलीवरी इस महीने के अंत तक शुरू होने की उम्मीद है। आइये जानते हैं नई जीप मेरिडियन में क्या कुछ मिला है।
पिछले मॉडल के जैसा ही है डिजाइन
नई जीप मेरिडियन के डिजाइन को बरकरार रखते हुए इसे 7-सीटर के साथ 5-सीटर विकल्प में भी पेश किया गया है। 5-सीटर लेआउट केवल लॉन्गिट्यूड और लॉन्गिट्यूड प्लस वेरिएंट में मिलेगा। लेटेस्ट कार के इंटीरियर लेआउट को भी पिछले मॉडल के समान रखा है। बदलाव के तौर पर गाड़ी में नई थीम वाली अपहोल्स्ट्री दी है। लॉन्गिट्यूड और लॉन्गिट्यूड प्लस वेरिएंट में सील ग्रे थीम मिलती है, जबकि लिमिटेड (O) वेरिएंट विकर बेज रंग थीम के साथ आएगा।
इन सुविधाओं से लैस है यह गाड़ी
फीचर्स की बात करें तो फ्रीस्टैंडिंग 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट सभी वेरिएंट में मानक है, जबकि 10.2-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर केवल लिमिटेड (O) और ओवरलैंड ट्रिम्स के साथ उपलब्ध है। लॉन्गिट्यूड और लॉन्गिट्यूड प्लस में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की सुविधा दी गई है। इसके अलावा SUV में पैनोरमिक सनरूफ, लेदर में लिपटा स्टीयरिंग व्हील, एक वायरलेस चार्जर, 9-स्पीकर अल्पाइन साउंड सिस्टम और कनेक्टेड सुविधाओं का यूकनेक्ट सूट शामिल किया गया है।
पहले से सुरक्षित हुई मेरिडियन
यात्रियों की सुरक्षा के लिए SUV के सभी वेरिएंट में रियर सीटबेल्ट रिमाइंडर, 6 एयरबैग और सभी पहियों पर डिस्क ब्रेक की सुविधा मानक तौर पर मिलती है। टॉप-स्पेक ओवरलैंड कुछ अतिरिक्त सुरक्षा सुविधाओं के साथ आता है, जिसमें एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल के अलावा एडवांस ड्राइवर असिस्ट सिस्टम (ADAS) सूट मिलता है। इसके अलावा स्मार्ट बीम असिस्ट, लेन कीप असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग और कोलिजन शमन ब्रेकिंग, TPMS, ESC और रियर पार्किंग सेंसर के साथ 360-डिग्री कैमरा जैसी सुविधाएं हैं।
अब शुरुआती कीमत हुई इतनी कम
SUV में पहले के समान 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर मल्टीजेट डीजल इंजन बरकरार रखा है, जो 168bhp की पावर और 350Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसमें 4x4 के साथ 4x2 ड्राइवट्रेन और ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल या 9-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प् दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 24.99 लाख रुपये है, जो पिछले मॉडल की 29.99 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) से 5 लाख रुपये कम है। यह स्कोडा कोडियाक, MG ग्लॉस्टर और टोयोटा फॉर्च्यूनर को टक्कर देगी।