Page Loader
2025 जावा 42 FJ में मिल सकता है सिंगल-एग्जॉस्ट, टेस्टिंग के दौरान दिखी झलक 
2025 जावा 42 FJ में क्लासिक लुक के लिए ड्यूल-एग्जॉस्ट सेटअप दिया गया है (तस्वीर: एक्स/@anandmahindra)

2025 जावा 42 FJ में मिल सकता है सिंगल-एग्जॉस्ट, टेस्टिंग के दौरान दिखी झलक 

Apr 15, 2025
11:08 am

क्या है खबर?

दोपहिया वाहन निर्माता जावा बाइक सब-मिडिलवेट मोटरसाइकिल सेगमेंट में अपनी 42 FJ को अपडेट करने की तैयारी कर रही है। जावा 42 FJ को सिंगल-एग्जॉस्ट पाइप के साथ देखा गया है, जबकि मौजूदा मॉडल में ड्यूल-एग्जॉस्ट सेटअप का उपयोग किया गया है। सिंगल-सिलेंडर बाइक में आमतौर पर ड्यूल-एग्जॉस्ट की आवश्यकता नहीं होती है, लेकिन कंपनी ने 2 एग्जॉस्ट क्लासिक लुक के लिए दिए हैं। अब ऐसा लग रहा है जावा 42 FJ में सिंगल-एग्जॉस्ट फिर वापसी करेगा।

फीचर 

क्लासिक लुक के लिए मिलेंगे ये फीचर्स 

2025 जावा 42 FJ की सामने आई तस्वीरों में बाईं ओर एग्जॉस्ट नहीं है, जबकि दाईं ओर का सिंगल-एग्जॉस्ट स्पष्ट रूप से दिखाई नहीं देता है। यह संभवना है कि लेटेस्ट बाइक में अंडरबेली एग्जॉस्ट भी हो सकता है। सभी लोकप्रिय 350cc प्रतिद्वंद्वी बाइक्स में सिंगल एग्जॉस्ट सेटअप का उपयोग किया जाता है। इसके अलावा गोलाकार हेडलैंप, टियरड्रॉप फ्यूल टैंक, लंबी एग्जॉस्ट पाइप और चौड़ा रियर फेंडर, सिंगल-पीस सीट, स्प्लिट ग्रैब रेल और अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट शामिल हैं।

सुधार 

हैंडलिंग में भी हो सकता है सुधार 

इसके अलावा आगामी मोटरसाइकिल की हैंडलिंग में भी सुधार किए जाने की संभावना है, जिसे शहरी इलाकों में संभावना आसान हो जाएगा। एक एग्जॉस्ट हटाने से वजन कम होने से पावर-टू-वेट अनुपात भी बढ़ जाएगा। बाइक में 334cc, लिक्विड-कूल्ड, DOHC इंजन है, जो 29.17PS का पावर और 29.62Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे कॉन्स्टेंट मेश 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसकी कीमत मोजूदा मॉडल की 2.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से कम रहने की उम्मीद है।