2025 इंडियन स्काउट लाइनअप से उठा पर्दा, जानिए क्या किए हैं बदलाव ]
इंडियन मोटरसाइकिल ने 2025 स्काउट लाइनअप पेश की है। इसमें 5 नए मॉडल- स्काउट बॉबर, स्पोर्ट स्काउट, स्काउट क्लासिक, सुपर स्काउट और 101 स्काउट शामिल हैं। इन्हें 3 ट्रिम्स- स्टैंडर्ड, लिमिटेड और लिमिटेड+टेक में उतारा जाएगा। 2025 के लिए कंपनी ने बाइक के प्रतिष्ठित डिजाइन को बरकरार रखते हुए इसमें कुछ बड़े बदलाव किए हैं। कंपनी इनके लिए 100 से अधिक एक्सेसरीज की पेशकश करेगी। इनमें कम ऊंचाई की सीट के साथ ट्रैक्शन कंट्रोल, ABS और राइड मोड भी हैं।
अपडेटेड स्काउट बाइक में मिलेंगे ये फीचर्स
2025 इंडियन स्काउट रेंज की नई चेसिस में एक स्टील ट्यूब फ्रंट फ्रेम और नए डिजाइन का एल्यूमीनियम सेंटर पीस शामिल है और पीछे की तरफ नया सबफ्रेम है। लेटेस्ट बाइक्स में LED लाइटिंग, एक USB चार्जर के साथ 4-इंच की गोल टचस्क्रीन दी है, जो राइड कमांड सॉफ्टवेयर और GPS नेविगेशन भी प्रदान करता है। सस्पेंशन के लिए 101 स्काउट में अपसाइड डाउन फोर्क की बजाय अन्य में टेलीस्कोपिक फोर्क मिलता है।
पहले से तेज हुआ पावरट्रेन
इंडियन स्काउट में 1250cc, लिक्विड-कूल्ड, V-ट्विन इंजन दिया है, जो 109bhp की पावर और 109Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इंजन पहले से लगभग 13Nm अधिक टॉर्क देता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड गियरबाॅक्स से जोड़ा है। नए स्पीडप्लस में स्लिप और असिस्ट क्लच की सुविधा भी मिलती है। ब्रेकिंग के लिए सभी में सिंगल रोटर और सिंगल-पिस्टन कैलिपर के साथ समान रियर ब्रेक दिया है। इनकी कीमतें लगभग 19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास हो सकती है।