2025 होंडा हॉर्नेट 2.0 अपडेटेड इंजन के साथ लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत
क्या है खबर?
जापानी कंपनी होंडा ने अपनी अपडेटेड हॉर्नेट 2.0 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। मोटरसाइकिल में OBD-2B उत्सर्जन मापदंड़ों की अनुपालना में इंजन को अपडेट किया है।
2025 होंडा हॉर्नेट 2.0 को 4 पेंट स्कीम- पर्ल इग्नियस ब्लैक, रेडियंट रेड मेटैलिक, एथलेटिक ब्लू मेटैलिक और मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक में पेश किया है।
यह होंडा के सभी रेड विंग और बिगविंग डीलरशिप पर उपलब्ध है। बाइक TVS अपाचे RTR 200 4V और बजाज पल्सर NS 200 से मुकाबला करेगी।
फीचर
बाइक में मिलते हैं ये फीचर
नई होंडा हॉर्नेट 2.0 को बॉडी पैनल पर आकर्षक नए ग्राफिक्स के साथ उतारा है, जो इसकी बोल्ड उपस्थिति को और बढ़ाते हैं।
लेटेस्ट बाइक ऑल-LED लाइटिंग सेटअप से लैस है, जो बेहतर दृश्यता और सड़क पर एक शानदार उपस्थिति प्रदान करता है।
दोपहिया वाहन में अब 4.2-इंच TFT डिस्प्ले दी है, जो होंडा रोडसिंक ऐप के माध्यम से ब्लूटूथ कनेक्टिविटी प्रदान करती है। इसके अलावा एक USB C-पोर्ट, होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल और ड्यूल-चैनल ABS भी शामिल है।
इंजन
ऐसा है बाइक का इंजन
हॉर्नेट 2.0 में अब OBD-2B मानकों के अनुरूप 184.40cc, सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक इंजन मिलता है, जो 8,500rpm पर 16.76bhp की पावर और 6,000rpm पर 15.7Nm का टॉर्क पैदा करता है।
इस इंजन को 5-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। यह एक असिस्ट और स्लिपर क्लच से लैस है, जो क्लच को हल्का खींचने में मदद करता है और तेजी से गियर डाउन करने के दौरान रियर-व्हील लॉकअप को रोकता है।
इस बाइक की कीमत 1.57 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।