
2025 होंडा CB650R और CBR650R भारत में लॉन्च, जानिए क्या मिला है नया
क्या है खबर?
जापानी कंपनी होंडा ने 2025 CB650R और CBR650R लॉन्च की है, जो भारत में E-क्लच तकनीक वाली पहली मोटरसाइकिल बनी हैं।
इनकी बुकिंग अब होंडा बिगविंग डीलरशिप और ऑनलाइन पर शुरू हो गई है और डिलीवरी मई के अंत तक शुरू हो जाएगी।
कंपनी की ओर से 2023 में विकसित E-क्लच सिस्टम, स्टार्ट, स्टॉप और गियर शिफ्ट के दौरान क्लच लीवर के उपयोग की आवश्यकता को समाप्त करता है। इससे राइडर को ऑटोमैटिक गियर शिफ्ट की की सुविधा मिलती है।
CB650R
CB650R में मिलती हैं ये सुविधाएं
2025 CB650R में नियो स्पोर्ट्स कैफे डिजाइन है, जिसमें स्कल्प्टेड टैंक, गोल LED हेडलैंप और एक्सपोज्ड स्टील फ्रेम है।
सस्पेंशन के लिए आगे शोवा 41mm USD फोर्क और पीछे मोनोशॉक है, जबकि ब्रेकिंग के लिए आगे ड्यूल 310mm डिस्क और पीछे ड्यूल-चैनल ABS के साथ सिंगल-डिस्क की सुविधा है।
लेटेस्ट बाइक में होंडा रोडसिंक कनेक्टिविटी के साथ 5.0-इंच TFT डिस्प्ले है। यह कैंडी क्रोमोस्फीयर रेड और मैट गनपाउडर ब्लैक मेटैलिक रंग में उपलब्ध है और कीमत 9.60 लाख रुपये है।
CBR650R
कितनी है 2025 CBR650R की कीमत
2025 CBR650R में फुल-फेयर्ड लुक और एयरोडायनामिक स्टाइलिंग के साथ रेसियर डिजाइन दिया गया है। अतिरिक्त सुरक्षा के लिए इसमें होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल (HSTC) भी है।
यह ग्रैंड प्रिक्स रेड और मैट गनपाउडर ब्लैक मेटैलिक में उपलब्ध है और कीमत 10.40 लाख रुपये (कीमतें एक्स-शोरूम) है।
दोनों लेटेस्ट बाइक्स में समान इंजन 649cc, इनलाइन 4-सिलिंडर इंजन (70kW/63Nm) के साथ E-क्लच सिस्टम के साथ ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।