
2025 हीरो सुपर स्प्लेंडर की दिखी झलक, जानिए क्या मिलेंगे बदलाव
क्या है खबर?
हीरो मोटोकॉर्प भारतीय बाजार में मौजूद अपने 125cc सेगमेंट में लोकप्रिय कम्यूटर मॉडल सुपर स्प्लेंडर को अपडेट कर रही है।
इसके टेस्ट मॉडल को जयपुर में कंपनी के प्लांट के समीप देखा गया है। लाल नंबर प्लेट के साथ 2025 हीरो सुपर स्प्लेंडर की तस्वीरें कैमरे में कैद हुई हैं।
इसका डिजाइन और लुक मौजूदा मॉडल के समान होने के कारण संभावना है कि इसके इंजन को नए OBD-2B उत्सर्जन मानकों के अनुरूप अपडेट किया जा रहा है।
रंग विकल्प
नए रंग विकल्प मिलने की उम्मीद
नई सुपर स्प्लेंडर को ब्लैक और एक्सेंट पेंट स्कीम में 18-इंच के अलॉय व्हील के साथ देखा गया है, जो मौजूदा मोटरसाइकिल के समान हैं। इसमें कुछ नए रंग विकल्प जोड़े जा सकते हैं।
वर्तमान में यह 5 ड्यूल-टोन रंगों- ब्लैक-सिल्वर स्ट्र, मेटैलिक नेक्सस ब्लू, कैंडी ब्लेजिंग रेड, ब्लैक-स्पोर्ट्स रेड और ब्लैक एंड एक्सेंट में उपलब्ध है।
इसमें सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर, लंबी सिंगल-पीस सीट, साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ और USB चार्जिंग स्लॉट को बरकरार रखा जाएगा।
पावरट्रेन
ऐसा होगा बाइक का पावरट्रेन
बाइक में OBD-2B मानकों के अनुरूप 124.7cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन मिलेगा, जो 7,500rpm पर 10.7bhp की पावर और 6,000rpm पर 10.6Nm का टॉर्क पैदा करता है।
इंजन को वेट मल्टीप्लेट क्लच के साथ 5-स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा जाएगा। डायमंड फ्रेम पर बनी इस बाइक का ग्राउंड क्लीयरेंस 180mm होगा, जबकि फ्यूल टैंक की क्षमता 10-लीटर होगी।
मोटरसाइकिल के ड्रम और डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत क्रमश: 81,098 रुपये और 85,698 रुपये (एक्स-शोरूम) है और आगामी मॉडल की इतनी ही रहेगी।