2025 डुकाटी पैनिगेल V4 भारत में 5 मार्च को होगी लॉन्च, जानिए क्या मिलेंगे फीचर
क्या है खबर?
डुकाटी ने 5 मार्च को अपनी 2025 पैनिगेल V4 को भारत में लॉन्च करने की पुष्टि की है। यह घोषणा नए मॉडल के लिए बुकिंग खोलने और पहले बैच बुक हो जाने के बाद की गई है।
इस सुपरबाइक को 2024 वर्ल्ड डुकाटी वीक में पेश किया गया था।
नई डुकाटी पैनिगेल V4 का यह 7वीं जनरेशन मॉडल है, जो बदले हुए डिजाइन, अधिक इलेक्ट्रॉनिक्स और अपडेटेड पावरट्रेन के साथ आएगी। यह BMW S 1000 RR से मुकाबला करेगी।
लुक
लुक में मिलेगा यह बदलाव
2025 पैनिगेल V4 में डुकाटी 916 और डेस्मोसेडिसी GP बाइक से प्रेरित एक ताजा फ्रंट एंड मिलेगा।
इसमें पिछले मॉडल के आक्रामक हेडलैंप डिजाइन को एयरोडायनामिक विंगलेट्स के साथ नए फेयरिंग में लगी स्मूथ LED हेडलाइट्स से बदल दिया गया है।
इसके अलावा डुकाटी ने लेटेस्ट बाइक में एर्गोनोमिक बदलाव किया है, जिसमें बेहतर सवारी और कंट्रोल के लिए ईंधन टैंक, सीट, फुटपेग में संशोधन शामिल हैं।
इसमें रेस इलेक्ट्रॉनिक कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (ECBS) एक नई सुविधा पेश की है।
इंजन
अपडेट होगा बाइक का इंजन
मोटरसाइकिल में एक अपडेटेड 1,103cc डेस्मोसेडिसी स्ट्रैडेल V4 इंजन मिलेगा, जो 216bhp की पावर और 120.9Nm का टॉर्क देता है। डुकाटी ने प्रदर्शन में सुधार करते हुए इंजन का वजन 1 किलोग्राम कम करने में कामयाबी हासिल की है।
मोटरसाइकिल में एक नया 6.9-इंच TFT डिस्प्ले, ट्रैक्शन कंट्रोल, लॉन्च कंट्रोल, व्हीली कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, TPMS, मल्टीपल राइडिंग और पावर मोड और कॉर्नरिंग ABS फीचर्स शामिल हैं।
इसकी शुरुआती कीमत मौजूदा मॉडल की 27.72 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक होगी।