2025 डुकाटी पैनिगेल V4 भारत में लॉन्च, जानिए क्या किया है बदलाव
क्या है खबर?
डुकाटी ने आज (5 मार्च) भारत में अपनी 2025 पैनिगेल V4 को लॉन्च कर दिया है। इसे 2 वेरिएंट- स्टैंडर्ड और S में पेश किया गया है।
नई डुकाटी पैनिगेल V4 को रेड, यलो, ब्लैक और गोल्ड रंगों में उपलब्ध कराया है। इसका पहला बैच पहले ही बिक चुका है और जल्द ही इसकी डिलीवरी शुरू होगी।
यह पावर मोड, राइड मोड, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, स्लाइड कंट्रोल, व्हीली कंट्रोल, लॉन्च कंट्रोल और 70 से अधिक सेंसर से लैस है।
फीचर
इन फीचर्स से लैस है नई पैनिगेल V4
नई डुकाटी पैनिगेल V4 में पुराने मॉडल की तुलना में कई बदलाव किए हैं, जिसमें बाइक का डिजाइन अधिक शार्प, स्मूथ और अधिक उद्देश्यपूर्ण है।
इसमें बदले हुए आकार की नई LED हेडलाइट, इंटीग्रेटेड विंगलेट्स के साथ साइड फेयरिंग, नई LED टेललाइट के साथ टेल सेक्शन है।
लेटेस्ट बाइक में अधिक स्थिरता के लिए एक नया दो तरफा स्विंग आर्म मिलता है। मोटरसाइकिल नए 6.9-इंच TFT डिस्प्ले, कॉर्नरिंग ABS, इंजन ब्रेकिंग कंट्रोल, एंटी-थेफ्ट अलार्म, क्रूज कंट्रोल, TPMS से लैस है।
पावरट्रेन
पहले से शक्तिशाली हुआ इंजन
पैनिगेल V4 में 1103cc डेस्मोसेडिसी स्ट्रैडेल V4 इंजन दिया है, जो 13,500rpm पर 216PS की पावर और 11,250rpm पर 120.9Nm का टॉर्क पैदा करता है।
पावर पिछले मॉडल की तुलना में 0.5PS अधिक है, जबकि टॉर्क 2.7Nm कम है। ट्रांसमिशन के लिए इसे क्विकशिफ्टर के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
ब्रेकिंग के लिए बाइक में ब्रेम्बो के हाइप्योर कैलिपर्स का उपयोग किया है। इसकी कीमत 29.99 लाख से 36.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।