2025 BMW M5 बनाम मर्सिडीज-AMG C63 SE: कौन-सी गाड़ी खरीदना होगा फायदे का सौदा?
कार निर्माता BMW ने अपनी 2025 M5 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इसे यहां कंप्लीटली बिल्ट-अप यूनिट (CBU) के रूप में बेचा जाएगा। नई BMW M5 में नया हाइब्रिड V8 इंजन, उन्नत सुविधाएं और स्पोर्टी डिजाइन मिलता है। यह इस साल जुलाई में लॉन्च हुई नई जनरेशन 5-सीरीज के लॉन्ग व्हीलबेस (LWB) मॉडल पर आधारित है। यह भारतीय बाजार में मर्सिडीज-AMG C63 SE परफॉरमेंस को टक्कर देगी। आइए समझते हैं दोनों में से कौन-सी बेहतर है।
आकर्षक लुक में आती है दोनों गाड़ियां
नई M5 को शार्प और आक्रामक डिजाइन में पेश किया है, जिसका सामने का हिस्सा मानक मॉडल से 76mm और पिछला 48mm चौड़ा है। साथ ही यह शानदार बंपर, किडली ग्रिल, एक लिप स्पॉइलर, बोल्ड फेंडर पैनल, हल्के 20 से 21-इंच के व्हील, क्वाड एग्जॉस्ट टिप्स शामिल हैं। दूसरी तरफ AMG C63 SE में एक्टवि शटर के साथ पैनामेरिकाना ग्रिल, आगे-पीछे आक्रामक बंपर, चौड़े फ्रंट व्हील आर्च, हल्के 20-इंच के अलाय व्हील्स, बड़ा रियर डिफ्यूजर और क्वाड एग्जॉस्ट मिलता है।
इन फीचर्स से लैस है दोनों गाड़ियों का केबिन
इंटीरियर की बात करें तो M5 के केबिन में M मल्टीफंक्शन सीट्स, M लेदर स्टीयरिंग व्हील, बोवर्स एंड विल्किंस डायमंड सराउंड साउंड सिस्टम दिया है। इसके अलावा 12.3-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और BMW OS 8.5 पर चलने वाला 14.9-इंच का सेंट्रल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट दिया है। मर्सिडीज-बेंज कार में ऑल-ब्लैक थीम के साथ नप्पा लेदर, कार्बन फाइबर इंटीरियर ट्रिम में वेंटीलेटेड स्पोर्ट्स सीट्स, AMG स्टीयरिंग व्हील, 12.3-इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन, हेड-अप डिस्प्ले, 15-स्पीकर बर्मेस्टर 3D साउंड सिस्टम जैसी सुविधाएं हैं।
यात्रियों की सुरक्षा के लिए दी हैं ये सुविधाएं
दोनों ही लग्जरी कारों में सुरक्षा को खास महत्व दिया है। नई M5 में 360-डिग्री कैमरा, पार्किंग असिस्टेंट प्लस और रिवर्सिंग असिस्टेंट सेफ्टी किट के साथ एयरबैग, ABS और ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट जैसी सुविधाएं हैं। इसके साथ ही एक्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कंट्रोल असिस्ट और क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट जैसी वैकल्पिक ड्राइविंग असिस्ट उपलब्ध है। दूसरी तरफ AMG C63 SE में 7 एयरबैग, ABS, ब्रेक असिस्ट, ESP, 360-डिग्री कैमरा, ADAS, TPMS, ब्लाइंड स्पॉट असिस्ट सहित कई सेफ्टी फीचर मिलते हैं।
थोड़ा तेज है मर्सिडीज परफॉर्मेंस कार का इंजन
2025 BMW M5 में हाइब्रिड सेटअप से लैस 4.4-लीटर, ट्विन-टर्बो V8 इंजन दिया है, जो 717bhp की पावर और 1,001Nm का टॉर्क पैदा करता है। यह 3.5 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है और 67-69 किलोमीटर की इलेक्ट्रिक रेंज देती है। दूसरी तरफ AMG C63 SE में 2.0-लीटर AMG टर्बो इंजन दिया है, जो 3.4 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है और यह 13 किलोमीटर की इलेक्ट्रिक रेंज देने में सक्षम है।
नई M5 से किफायती है मर्सिडीज-AMG कार
भारतीय बाजार में नई M5 की कीमत 1.99 करोड़ रुपये रखी गई है, जबकि मर्सिडीज की परफॉर्मेंस कार को 1.95 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर इसी महीने लॉन्च की गई थी। लुक और फीचर्स के मामले में दोनों की गाड़ियां बेहतर हैं, लेकिन मर्सिडीज कार का इंजन थोड़ा तेज और सुरक्षा सुविधाएं भी ज्यादा हैं। इसके अलावा यह BMW कार की तुलना में किफायती भी है। ऐसे में हमारा वोट मर्सिडीज-AMG C63 SE को जाता है।