LOADING...
2025 बजाज पल्सर RS200 डीलरशिप पर पहुंचना शुरू, जल्द होगी डिलीवरी 
2025 बजाज पल्सर RS200 की डिलीवरी जल्द शुरू हो सकती है (तस्वीर: बजाज)

2025 बजाज पल्सर RS200 डीलरशिप पर पहुंचना शुरू, जल्द होगी डिलीवरी 

Jan 13, 2025
03:13 pm

क्या है खबर?

दोपहिया वाहन निर्माता बजाज ने एक दशक बाद अपनी नई पल्सर RS200 को लॉन्च किया है। अब यह बाइक डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो गई है। इससे संभावना है कि डिलीवरी जल्द शुरू होगी। 2025 बजाज पल्सर RS200 को 3 रंगों- पर्ल मेटैलिक व्हाइट, एक्टिव ब्लैक सैटिन और ग्लॉसी रेसिंग रेड विकल्पों में पेश किया है। शोरूम में मोटरसाइकिल का पर्ल मेटैलिक व्हाइट रंग वाला मॉडल नजर आया है और वीडियो में इसके फीचर्स का साफ पता चला है।

बदलाव 

नई पल्सर RS200 में किए हैं ये बदलाव 

नई बजाज पल्सर बाइक में फुल-फेयर्ड मोटरसाइकिल में नया टेल सेक्शन और LED टर्न इंडिकेटर्स के साथ नई LED लाइटइट्स दी गई है, वहीं हेडलाइट्स अब हैलोजन की जगह LED यूनिट है। लेटेस्ट बाइक में डिजिटल कलर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है, जो ब्लूटूथ और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन को सपोर्ट करता है। इस स्क्रीन को नियंत्रित करने के लिए मोड बटन के साथ स्विचगियर को अपडेट किया है। इसके अलावा बाइक में स्मार्टफोन के लिए टाइप-A USB चार्जिंग पोर्ट दिया गया है।

कीमत 

अब इतनी है नई पल्सर RS200 की कीमत 

अपडेटेड पल्सर RS200 में 199.5cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है, जो 24.1bhp की पावर और 18.7Nm का टॉर्क पैदा करता है। डाउन-शिफ्टिंग के दौरान व्हील हॉपिंग को रोकने के लिए 6-स्पीड गियरबॉक्स और स्लिपर क्लच की सुविधा उपलब्ध है। सस्पेंशन के लिए RSU टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, ब्रेकिंग के लिए आगे-पीछे ग्रिमेका के नए ब्रेक कैलिपर्स और ABS मोड के साथ ड्यूल-चैनल ABS की सुविधा है। नई पल्सर RS200 की भारतीय बाजार में अब कीमत 1.84 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।