
2025 बजाज पल्सर NS160 नए फीचर के साथ अपडेट, जानिए क्या मिली नई सुविधा
क्या है खबर?
दोपहिया वाहन निर्माता बजाज ने अपनी लोकप्रिय पल्सर बाइक में से एक NS160 को नए फीचर के साथ अपडेट किया है।
2025 बजाज पल्सर NS160 को रोड, रेन और ऑफ-रोड राइडिंग मोड के साथ उतारा गया है।
इससे राइडर्स को अलग-अलग इलाकों और वातावरण से निपटने के दौरान बाइक से बेहतर प्रदर्शन मिलने की उम्मीद है।
पल्सर NS160 किफायती 160cc स्ट्रीट बाइक सेगमेंट में TVS अपाचे RTR 160 4V और हीरो एक्सट्रीम 160R को टक्कर देती है।
फायदा
राइडिंग मोड्स से बाइक में क्या मिलेगा फायदा?
नई बजाज पल्सर NS160 दिए गए राइडिंग मोड अलग-अलग इलाकों के हिसाब से ABS को एडजस्ट करते हैं। रोड मोड को मानक ABS के साथ रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए डिजाइन किया गया है।
रेन मोड गीली सड़क पर फिसलन को रोकने के लिए ABS संवेदनशीलता को बढ़ाता है।
ऑफ-रोड मोड रियर व्हील पर ABS एक्शन को कम करता है, जिससे मिट्टी, गंदगी और बजरी वाले रास्ते पर मोटरसाइकिल को बेहतर नियंत्रण मिलता है।
फीचर
इन सुविधाओं से लैस है पल्सर NS160
बाइक में आक्रामक हेडलैंप डिजाइन, ऑल-LED लाइटिंग, आगे USD फोर्क्स, ग्रिमेका ब्रेक कैलिपर्स, स्कल्प्टेड फ्यूल टैंक, स्पोर्टी ग्राफिक्स, स्प्लिट सीट, अंडरबेली एग्जॉस्ट और स्प्लिट ग्रैब रेल शामिल हैं।
यह बजाज पल्सर बाइक 4 रंगों- कॉकटेल वाइन रेड, एबोनी ब्लैक, पर्ल मेटैलिक व्हाइट और प्यूटर ग्रे में उपलब्ध है।
इसमें 160.3cc, ऑयल कूल्ड इंजन है जो 17.2ps की पावर और 14.6Nm का टॉर्क जनरेट करता है। बजाज पल्सर NS160 की कीमत 1.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।