Page Loader
2025 ऑडी RS Q8 परफॉर्मेंस के लिए बुकिंग शुरू, जानिए कब होगी लॉन्च 
2025 ऑडी RS Q8 परफॉर्मेंस भारत में 17 फरवरी को लॉन्च होगी (तस्वीर: ऑडी)

2025 ऑडी RS Q8 परफॉर्मेंस के लिए बुकिंग शुरू, जानिए कब होगी लॉन्च 

Jan 28, 2025
12:14 pm

क्या है खबर?

लग्जरी कार निर्माता ऑडी ने RS Q8 परफॉर्मेंस के लिए भारत में बुकिंग खोल दी है। इसे 5 लाख रुपये की टोकन राशि पर बुक किया जा सकता है। जून, 2024 में प्रदर्शित की गई ऑडी RS Q8 परफॉर्मेंस को 17 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा। वैश्विक स्तर पर इसे 2 वेरिएंट- स्टैंडर्ड और परफॉर्मेंस में पेश किया जाता है, लेकिन भारत में केवल परफॉर्मेंस वेरिएंट मिलेगा। यह महज 3.6 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।

फीचर 

इन सुविधाओं से लैस है RS Q8

2025 ऑडी RS Q8 में मानक Q8 की तुलना में अधिक बोल्ड डिजाइन मिलता है, जिसमें 3D हनीकॉम्ब पैटर्न के साथ एक नई ब्लैक ग्रिल, फ्रंट लिप पर कार्बन फाइबर एलिमेंट और एयर वेंट शामिल हैं। बेहतर दृश्यता के लिए लग्जरी कार में LED मैट्रिक्स हेडलाइट्स और OLED टेललाइट्स दी हैं और 22-इंच के अलॉय व्हील्स के साथ 23-इंच के व्हील्स का विकल्प मिलता है। केबिन में रेस-टेक्स अपहोल्स्ट्री, ड्यूल-स्क्रीन सेंटर कंसोल और 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल भी मिलता है।

पावरट्रेन 

ऐसा है RS Q8 का पावरट्रेन 

RS Q8 में 4.0-लीटर, ट्विन-टर्बो V8 इंजन लगा हुआ है, जो स्टैंडर्ड वेरिएंट में 591bhp की पावर और 800Nm का टॉर्क पैदा करता है। परफॉर्मेंस वेरिएंट 631bhp और 850Nm का आउटपुट देता है। इसके अलावा 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम एक्सलरेशन में सुधार करता है। इसकी अधिकतम गति 305 किमी/घंटा है। इसमें हैंडलिंग और स्थिरता में सुधार के लिए एक्टिव रोल स्टेबलाइजेशन, ऑल-व्हील स्टीयरिंग और एडाप्टिव एयर सस्पेंशन जैसी सुविधा मिलती है। इसकी कीमत 2 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) होने की उम्मीद है।