LOADING...
2025 एथर 450 सीरीज इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, जानिए फीचर और कीमत 
2025 एथर 450 सीरीज अब पहले से ज्यादा रेंज देने में सक्षम है (तस्वीर: एक्स/@tarunsmehta)

2025 एथर 450 सीरीज इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, जानिए फीचर और कीमत 

Jan 04, 2025
03:14 pm

क्या है खबर?

इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता एथर एनर्जी ने भारतीय बाजार में 450 सीरीज को अपडेट कर दिया है। इलेक्ट्रिक स्कूटर में अब नई रंग और सुविधाएं मिलती हैं। कंपनी ने ग्राहकों के लिए टेस्ट राइड और बुकिंग खोल दी है। एथर 450X और 450 एपेक्स स्कूटर को फिसलने से रोकने के लिए में मल्टी-मोड ट्रैक्शन कंट्रोल तकनीक शामिल की गई है। रेन मोड गीली सड़क पर, रोड मोड सामान्य सड़क और रैली मोड इसे ऑफ-रोड सड़क पर सुरक्षा प्रदान करेगा।

कनेक्टिविटी 

बेहतर कनेक्टिविटी सुविधाओं से लैस है स्कूटर 

एथर ने मैजिकट्विस्ट तकनीक को 450X स्कूटर में भी पेश किया है, जो पहले 450 एपेक्स और रिज्टा Z मॉडल में उपलब्ध था। यह नया थ्रॉटल सिस्टम राइडिंग को असान बनाता है। इसमें एथरस्टैक 6 सॉफ्टवेयर कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए उन्नत सुविधाएं पेश की हैं। इसमें सहज नेविगेशन के लिए गूगल मैप, डैशबोर्ड पर सीधे एलेक्सा एकीकरण और व्हाट्सऐप नोटिफिकेशन और लोकेशन के लिए 'पिंग माय स्कूटर' और लाइव लाेकेशन शेयर जैसी सुविधाएं मिलेंगी।

रेंज 

अब स्कूटर इतनी देंगे रेंज 

2025 एथर 450 सीरीज की रेंज में भी सुधार हुआ है। 450X ( 3.7kWh) स्कूटर 130 किलोमीटर (IDC रेंज 161 किलोमीटर) और 450 एपेक्स 130 किलोमीटर (IDC रेंज 157 किलोमीटर) है। इसी प्रकार 450X (2.9kWh) 105 किलोमीटर (IDC रेंज 126 किलोमीटर) और 450S 105 किलोमीटर तक (IDC रेंज 122 किलोमीटर) रेंज देने में सक्षम है। नए एथर 450S की शुरुआती कीमत 1.3 लाख रुपये, 450X (2.9kWh) की 1.47 लाख रुपये और 450X (3.7kWh) की 1.57 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) होगी।