
2025 एस्टन मार्टिन वैनक्विश भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर
क्या है खबर?
ब्रिटिश लग्जरी कार निर्माता एस्टन मार्टिन अपनी प्रीमियम ग्रैंड टूरर वैनक्विश को भारत में लॉन्च कर दिया है। तीसरी जनरेशन की एस्टन मार्टिन वैंक्विश में आधुनिक और स्पोर्टी डिजाइन टच जोड़े गए हैं।
यह एक ट्विन-टर्बो V12 इंजन से संचालित है, जो महज 3.3 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है और इसकी अधिकतम गति 345 किमी/घंटा है।
यह सेडान 2024 में लॉन्च हुई ग्रैंड टूरर DBS सुपरलेगेरा की जगह लेगी और फेरारी 12सिलिंड्री को टक्कर देगी।
एक्सटीरियर
ऐसा है कार का लुक
डिजाइन की बात करें तो नई वैंक्विश में आगे की तरफ शार्प-लुकिंग हेडलाइट्स हैं, जो कार निर्माता के अन्य मॉडल्स के समान दिखती हैं और हॉरिजॉन्टल एलिमेंट्स के साथ एक बड़ी ग्रिल है।
बोनट में कार्बन-फाइबर एयर इनटेक, बंपर में अधिक आक्रामक लुक के लिए कार्बन-फाइबर स्प्लिटर, स्वान-विंग डोर, 21-इंच के गोल्डन पहिए और कार्बन-फाइबर ट्रिम शामिल है।
लेटेस्ट कार में पीछे वर्टिकल लगी LED टेललाइट्स, बंपर में क्वाड एग्जॉस्ट सिस्टम और आक्रामक डिफ्यूजर दिया है।
इंटीरियर
इन सुविधाओं से लैस है वैंक्विश
वैनक्विश एक 2-सीटर कार है, जिसमें ड्यूल-टोन डैशबोर्ड है, जो प्रीमियम लेदरेट मटीरियल से बना है। इसमें कुछ कार्बन फाइबर एलिमेंट हैं।
डैशबोर्ड में 2 डिजिटल स्क्रीन और 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील है, जिसमें ड्यूल-टोन थीम भी है।
फीचर्स की बात करें तो यह 10.25-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 10.25-इंच की टचस्क्रीन और 15 स्पीकर वाले बोवर्स एंड विल्किंस साउंड सिस्टम से लैस है।
इसमें ड्यूल-जोन ऑटो AC, वायरलेस फोन चार्जर, पैनोरमिक ग्लास रूफ, 16-वे इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल सीट्स मिलती हैं।
कीमत
इतनी है वैंक्विश की कीमत
एस्टन मार्टिन की इस लग्जरी कार में 5.2-लीटर, ट्विन-टर्बो V12 मिला है, जो 835bhp की पावर और 1,000Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है, जबकि इसे 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
यात्रियों की सुरक्षा के लिए कई एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, ADAS जैसी सुविधाओं से लैस है, जिसमें फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग और एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसी खूबियां हैं।
2025 एस्टन मार्टिन वैंक्विश को कार निर्माता ने 8.85 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत पर लॉन्च किया है।