2025 अप्रिलिया RS 125 और ट्यूनो 125 से उठा पर्दा, जानिए क्या किया है बदलाव
दोपहिया वाहन निर्माता अप्रिलिया ने अपनी अपडेटेड RS 125 और ट्यूनो 125 से पर्दा उठा दिया है। दोनों बाइक्स को कॉस्मेटिक बदलाव और अपडेटेड इंजन के साथ उतारा गया है। दोनों मोटरसाइकिल्स ऑल-LED लाइटिंग से लैस हैं और मानक के रूप में एंटी-रोलओवर के साथ बॉश ABS मिलता है। अप्रिलिया RS 125 को किंग्सनेक व्हाइट और साइनाइड येलो कलर रंग में पेश किया है, जबकि ट्यूनो 125 को वाइपर येलो और मांबा ग्रे विकल्पों में उतारा है।
इन फीचर्स से लैस है दोनाें बाइक्स
नई RS 125 और ट्यूनो 125 का फ्रंट-एंड डिजाइन मौजूदा मॉडल के समान है, जाे RS 660 और ट्यूनो 660 से प्रेरित है। बाइक्स को सिग्नेचर ट्रिपल फ्रंट लाइट सेटअप अगल करता है, जिसमें फ्रंट इंडिकेटर हेडलाइट्स में एकीकृत हैं। एल्यूमीनियम फ्रेम पर निर्मित स्पोर्ट्स बाइक्स हैं, जिनमें सस्पेंशन के लिए आगे अपसाइड-डाउन फोर्क्स और पीछे एसिमेट्रिकल स्विंगआर्म के साथ मोनोशॉक यूनिट मिलती है। बाइक्स में 17-इंच के हल्के अलॉय व्हील्स और दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक की सुविधा है।
ऐसा है दोनों बाइक्स का नया इंजन
बाइक्स में अपडेटेड 124.2cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, 4-वाल्व इंजन दिया है, जो वैकल्पिक क्विकशिफ्टर के साथ उपलब्ध है। यह इंजन 10,000rpm पर 14.7bhp की पावर और 8,000rpm पर 11.2Nm का टॉर्क पैदा करता है। लेटेस्ट बाइक्स में अब मानक के रूप में ट्रैक्शन कंट्रोल दिया गया है। इसे बॉश के ड्यूल-चैनल ABS के साथ जोड़ा गया है। दोनों बाइक में 8-इंच का बैकलिट डिजिटल क्लस्टर और USB चार्जिंग पोर्ट का विकल्प दिया है। बाइक्स यूरोप के बाद भारत में आएंगी।