Page Loader
2024 येज्दी एडवेंचर नए रंगों के साथ लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत 
2024 येज्दी एडवेंचर को नए रंगों में पेश किया है

2024 येज्दी एडवेंचर नए रंगों के साथ लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत 

Jul 31, 2024
11:54 am

क्या है खबर?

क्लासिक लीजेंड्स के स्वामित्व वाली जावा-येज्दी ने अपडेटेड येज्दी एडवेंचर बाइक लॉन्च की है। इसमें रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 को टक्कर देने के लिए कुछ बदलाव किए गए हैं। इसके तहत मोटरसाइकिल के फ्यूल टैंक पर नए रंग और ग्राफिक्स दिए गए हैं। 2024 येज्दी एडवेंचर बाइक मैग्नाइट मैरून, वुल्फ ग्रे, ग्लेशियर व्हाइट और टोरेंडो ब्लैक रंगों में उपलब्ध होगी। इसके अलावा टैंक पर प्लास्टिक इंसर्ट में 'ESTD 69' स्टिकर भी दिया है, जो कंपनी का स्थापना वर्ष दर्शाता है।

बदलाव 

बाइक के वजन को किया कम

येज्दी ने बाइक का वजन कम करने के लिए भारी फ्रंट टैंक रेल को एक छोटी यूनिट में बदल दिया है। कॉस्मेटिक बदलावों के अलावा बाइक के अन्य फीचर्स मौजूदा मॉडल के समान हैं। इसमें फ्रंट टेलीस्कोपिक फोर्क में पहले के समान गेटर्स लगे हुए हैं। इसके अलावा LED हेडलाइट, हेडलाइट ग्रिल, टर्न इंडिकेटर्स, फ्यूल टैंक और सीट पहले के समान ही हैं। ब्रेकिंग के लिए ABS और डिस्क ब्रेक के साथ फ्लोटिंग कैलिपर मिलते हैं।

पावरट्रेन 

बाइक में मिलता है नया पावरट्रेन 

अपडेटेड येज्दी एडवेंचर में नया अल्फा-2 334cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर DOHC इंजन दिया है, जो 29.60bhp की पावर और 29.56Nm का टॉर्क देता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा है। इसमें एग्जॉस्ट पाइप का स्थान भी बदल दिया गया है, जो अब हेडर इंजन के नीचे से एग्जॉस्ट के पिछले हिस्से तक जाता है। इस दोपहिया वाहन की कीमत 2.1-2.2 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है, जो मौजूदा मॉडल की तुलना में करीब 5,000 रुपये सस्ती है।