Page Loader
2024 फॉक्सवैगन T-क्रॉस नए फीचर्स के साथ हुई लॉन्च, अगले साल भारत में देगी दस्तक 
2024 फॉक्सवैगन T-क्रॉस भारत में अगले साल लॉन्च की जा सकती है (तस्वीर: फॉक्सवैगन)

2024 फॉक्सवैगन T-क्रॉस नए फीचर्स के साथ हुई लॉन्च, अगले साल भारत में देगी दस्तक 

Jul 05, 2023
11:31 am

क्या है खबर?

कार निर्माता फॉक्सवैगन ने अपनी नई T-क्रॉस सबकॉम्पैक्ट क्रॉसओवर लॉन्च कर दी है। 2024 मॉडल को मैट्रिक्स LED हेडलाइट्स और 8-10 इंच के एक नए डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ अपडेट किया गया है। इन्फोटेनमेंट सिस्टम में नवीनतम हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर का उपयोग किया गया है। नई T-क्रॉस के बेस मॉडल में 16-इंच के अलॉय व्हील्स और हाई-एंड में 17-इंच के अलॉय व्हील्स मिलेंगे। लेटेस्ट कार में नया बंपर मौजूदा मॉडल की तुलना में लंबा और व्हीलबेस भी ज्यादा होगा।

पावरट्रेन

नई T-क्रॉस में दिया है 3 पावरट्रेन का विकल्प 

2024 फॉक्सवैगन T-क्रॉस में सॉफ्ट पैडिंग के साथ नया डैशबोर्ड और एडजेस्टेबल सीट्स के साथ पेश किया है। इसमें 1.0-लीटर TSI और टर्बोचार्ज्ड 3-सिलेंडर इंजन के साथ 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर पावरट्रेन का विकल्प मिलता है। कंपनी की 2024 की पहली तिमाही में इस गाड़ी की डिलीवरी शुरू करने की योजना है। भारत में इस गाड़ी को अगले साल पेश किया जा सकता है, जिसकी कीमत मौजूदा मॉडल की शुरुआती 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से ज्यादा होगी।