2024 ट्रायम्फ टाइगर स्पोर्ट 660 नए रंग में हुई पेश, जल्द भारत में देगी दस्तक
दोपहिया वाहन निर्माता ट्रायम्फ ने 2024 के लिए टाइगर स्पोर्ट 660 को अपडेट किया है। कंपनी ने अपडेटेड मॉडल के फ्रंट काउल और फ्यूल टैंक पर फैंटम ब्लैक धारियों के साथ एक नई बाजा ऑरेंज कलर स्कीम पेश की है। इसके अलावा ट्रायम्फ टाइगर स्पोर्ट 660 को 3 रंगों- ल्यूसर्न ब्लू और सैफायर ब्लैक, कोरोसी रेड और ग्रेफाइट के साथ ग्रेफाइट और सैफायर ब्लैक में बेचा जाता है। यह मोटरसाइकिल भारतीय बाजार में कावासाकी वर्सेस 650 से मुकाबला करती है।
इन सुविधाओं के साथ आती है टाइगर स्पोर्ट
डिजाइन की बात करें, तो टाइगर स्पोर्ट स्पोर्टी लुक मिलता है, जिसमें फुल-LED लाइटिंग, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक ट्विन-पॉड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल की सुविधा दी है। इसके अलावा दोपहिया वाहन स्विचेबल ABS और मानक के रूप में 2 राइडिंग मोड (रेन और रोड) के साथ आती है। सस्पेंशन के लिए आगे USD फोर्क्स और पीछे एक मोनोशॉक यूनिट दी गई, जबकि ब्रेकिंग के लिए निसिन कैलिपर्स की सुविधा मिलती है।
मौजूदा मॉडल के समान ही है पावरट्रेन
टाइगर स्पोर्ट 660 में 660cc, इनलाइन ट्रिपल-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 80bhp की पावर और 64Nm का टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है, जो मानक तौर पर असिस्ट और स्लिपर क्लच के साथ आता है, जबकि क्विकशिफ्टर विकल्प के रूप में मिलता है। इसमें 17.2-लीटर का फ्यूल टैंक और वजन 206 किलोग्राम है। भारत में इसकी कीमत 9.47 लाख (एक्स-शोरूम) है और जल्द ही यहां नया रंग वेरिएंट लॉन्च होगा।