2024 ट्रायम्फ टाइगर 900 रेंज भारत में लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत
दोपहिया वाहन निर्माता ट्रायम्फ ने भारतीय बाजार में 2024 टाइगर 900 रेंज लॉन्च कर दी है। अपडेटेड लाइनअप में 2 वेरिएंट- GT और रैली प्रो शामिल हैं। रैली प्रो में 6 राइड मोड- रोड, रेन, स्पोर्ट, राइडर कॉन्फिगरेबल, ऑफ-रोड और ऑफ-रोड प्रो मिलते हैं, जबकि GT में इनमें से केवल 4 मोड दिए हैं। रैली प्रो में मिलने वाली इल्यूमिनेटेड स्विच, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, सेंटर स्टैंड और इंजन प्रोटेक्शन गार्ड की सुविधा GT मॉडल में नहीं दी हैं।
इन सुविधाओं से लैस है टाइगर 900
डिजाइन की बात करें तो 2024 ट्रायम्फ टाइगर 900 रैली प्रो और GT में लंबी मस्कुलर बॉडी है, जो ऑफ-रोड राइडिंग के साथ लंबी दूरी की यात्रा के लिए उपयोगी हैं। हालांकि, रैली प्रो में GT की तुलना में बेहतर ऑफ-रोड क्षमता है। लेटेस्ट बाइक में 7-इंच TFT स्क्रीन है, जो माय ट्रायम्फ कनेक्टिविटी के साथ कॉल और SMS अलर्ट की सुविधा मिलती है। साथ ही टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉर्नरिंग ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल, इमरजेंसी ब्रेकिंग वार्निंग लाइट का फीचर भी है।
इतनी है दोनों वेरिएंट्स की कीमत
2024 ट्रायम्फ टाइगर 900 में एक 888cc, इनलाइन थ्री-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया है, जो 9,500rpm पर 106.5bhp की पावर और 6,850rpm पर 90Nm का टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा है और इसमें स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच मिलता है। 900 रैली प्रो में क्विकशिफ्टर है, जबकि GT मॉडल में यह सुविधा नहीं है। टाइगर 900 GT की कीमत 13.95 लाख रुपये है, जबकि रैली प्रो को 15.95 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) में खरीदा जा सकता है।