
2024 ट्रायम्फ स्पीड ट्विन 1200 से वैश्विक स्तर पर उठा पर्दा, भारत में भी देगी दस्तक
क्या है खबर?
प्रीमियम बाइक निर्माता ट्रायम्फ ने अंतरराष्ट्रीय बाजारों के लिए अपनी स्पीड ट्विन 1200 के 2024 मॉडल को पेश किया है।
नई परफॉर्मेंस क्लासिक बाइक को जेट ब्लैक के साथ 2 नई पेंट थीम- स्टॉर्म ग्रे-कार्निवल रेड और मैट स्टॉर्म ग्रे-मैट आयरनस्टोन के विकल्प में अपडेट किया है।
लेटेस्ट बाइक की स्टाइल में कोई बदलाव नहीं करते हुए गोल हेडलाइट, टियर-ड्रॉप आकार के फ्यूल टैंक, बार-एंड मिरर, फ्लैट सीट और दो तरफा एग्जॉस्ट को बरकरार रखा गया है।
पावरट्रेन
नई ट्रायम्फ स्पीड ट्विन 1200 में मिलेगा पहले जैसा पावरट्रेन
2024 ट्रायम्फ स्पीड ट्विन 1200 में मौजूदा 1,200cc, पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन को जारी रखा है, जो 98.6bhp की पावर और 112Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
बाइक के हार्डवेयर में ट्यूबलर स्टील फ्रेम, ट्विन-साइड एल्यूमीनियम स्विंगआर्म, अपसाइड-डाउन मार्जोची फ्रंट फोर्क्स और प्रीलोड-एडजस्टेबल ट्विन रियर स्प्रिंग्स दी गई हैं।
यह बाइक भारतीय बाजार में भी आएगी, लेकिन इसके लॉन्च की जानकारी सामने नहीं आई है। इसकी कीमत मौजूदा मॉडल की 11.09 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से ज्यादा हो सकती है।