Page Loader
ट्रायम्फ रॉकेट 3 रेंज के 2024 मॉडल भारत में लॉन्च, क्या किया है बदलाव?
ट्रायम्फ रॉकेट 3 को अपडेट कर लॉन्च किया गया है (तस्वीर: ट्रायम्फ)

ट्रायम्फ रॉकेट 3 रेंज के 2024 मॉडल भारत में लॉन्च, क्या किया है बदलाव?

Mar 20, 2024
03:31 pm

क्या है खबर?

ट्रायम्फ ने अपनी रॉकेट 3 रेंज के 2024 मॉडल लॉन्च किए हैं। रॉकेट 3 R और रॉकेट 3 GT की स्टाइलिंग में मामूली बदलाव किया गया है। अब बॉडीवर्क में ब्लैक एलिमेंट ज्यादा शामिल किया है। विशेष रूप से एग्जाॅस्ट पाइप, व्हील रिम्स के अलावा ब्रेक लीवर पर काले रंग का इस्तेमाल किया है। भारत-स्पेक बाइक केवल सैफायर ब्लैक कलर स्कीम में आती है, जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कार्निवल रेड, सैटिन पैसिफिक ब्लू और सैफायर ब्लैक का विकल्प मिलता है।

बदलाव 

बाइक्स के व्हील्स किए हैं अपडेट

बाइक्स में फुल-कलर TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल, कीलेस इग्निशन, कॉर्नरिंग ABS और IMU के सपोर्ट के साथ ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल होल्ड कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल की सुविधा से लैस हैं। इनमें 4 राइडिंग मोड- रोड, रेन, स्पोर्ट और कस्टम दिए गए हैं। लेटेस्ट बाइक्स अब 10-स्पोक कास्ट एल्यूमीनियम डिजाइन के साथ अपडेटेड 17-इंच फ्रंट और 16-इंच रियर अलॉय व्हील मिलते हैं। रॉकेट 3 GT में टूरिंग के लिए पिलियन बैकरेस्ट, लंबी विंडस्क्रीन और हीटेड ग्रिप्स की सुविधा मिलती है।

पावरट्रेन 

पहले से दमदार हुआ पावरट्रेन 

ट्रायम्फ रॉकेट 3 पहले के समान 2458cc, लिक्विड-कूल्ड, ट्रिपल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो अब 7,000rpm पर 182ps की पावर और 4,000rpm पर 225Nm का टाॅर्क पैदा करता है। यह आउटपुट पहले की तुलना में 15ps और 4Nm अधिक है। रॉकेट 3 R की कीमत 21.99 लाख रुपये और रॉकेट 3 GT की 22.59 लाख रुपये (कीमतें एक्स-शोरूम) है, जो पहले से ज्यादा हैं। यह दोपहिया वाहन डुकाटी डायवेल 1260 और हार्ले डेविडसन फैट बॉब से मुकाबला करता है।