Page Loader
टाटा सफारी के नए मॉडल के इंटीरियर की दिखी झलक, मिलेगी नई टचस्क्रीन 
टाटा सफारी का 2024 के इंटीरियर में काफी बदलाव देखने को मिलेंगे (तस्वीर: टाटा मोटर्स)

टाटा सफारी के नए मॉडल के इंटीरियर की दिखी झलक, मिलेगी नई टचस्क्रीन 

Jun 20, 2023
02:08 pm

क्या है खबर?

टाटा मोटर्स अपनी सफारी SUV का 2024 मॉडल लाने की तैयारी कर रही है। इससे पहले लेटेस्ट कार के इंटीरियर की तस्वीरें सामने आई हैं, जिनसे पता चलता है कि इसमें काफी बदलाव देखने को मिलेंगे। इसमें कर्व और अविन्या कॉन्सेप्ट से प्रेरित कई डिजाइन टच नजर आते हैं। नई सफारी के सेंट्रल कंसोल में नया 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। इसके अलावा इसमें नए सेंट्रल AC वेंट्स, गियर नॉब, ड्राइव मोड सेलेक्टर और नया 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील भी होगा।

खासियत 

नई सफारी में मिलेंगे ये फीचर्स 

2024 टाटा सफारी के केबिन में एंबिएंट लाइटिंग को बढ़ाया जा सकता है और साथ ही अधिक रंग विकल्प भी मिल सकते हैं। वहीं इसमें डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटिलेटेड सीट्स, मेमोरी फंक्शन के साथ पावर्ड ड्राइवर सीट और ADAS जैसे फीचर्स मिलने की उम्मीद है। लेटेस्ट कार में 2-लीटर डीजल इंजन के साथ नया 1.5-लीटर T-GDI टर्बो पेट्रोल इंजन भी दिया जा सकता है। यह मौजूदा मॉडल की तुलना में प्रीमियम होगी, जिसकी कीमत 15.65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।