Page Loader
2024 स्कोडा कोडिएक के प्रोडक्शन की तैयारी, इस साल के अंत में होगी पेश 
2024 स्कोडा कोडिएक को इस साल के अंत में वैश्विक स्तर पर पेश किया जा सकता है (तस्वीर: स्कोडा)

2024 स्कोडा कोडिएक के प्रोडक्शन की तैयारी, इस साल के अंत में होगी पेश 

Jun 08, 2023
04:22 pm

क्या है खबर?

चेक गणराज्य की कार निर्माता स्कोडा अपनी कोडिएक के 2024 मॉडल का प्रोडक्शन शुरू करने की तैयारी कर रही है। हाल ही में इसका एक टीजर भी जारी किया था, जिसमें कार का स्ट्रक्चर दिखाया गया था। 2024 स्कोडा कोडिएक को नए डिजाइन के साथ आकर्षक लुक मिलने की संभावना है। लेटेस्ट कार को इस साल के अंत में पेश किया जा सकता है और मौजूदा मॉडल की सफलता को देखते हुए यह भारतीय बाजार में भी दस्तक देगी।

पावरट्रेन 

नई कोडिएक में मिलेगा प्लग-इन हाइब्रिड इंजन 

नई जनरेशन कोडिएक में बाहरी अपडेट पर बड़ा नहीं होगा, लेकिन पावरट्रेन में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। इसमें प्लग-इन हाइब्रिड इंजन का विकल्प दिया जा सकता है, जबकि चुनिंदा बाजारों में टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और डीजल सहित अन्य इंजन विकल्प जारी रखने की संभावना है। यह मॉडल MQB प्लेटफॉर्म पर तैयार होगा और इसके लिए कंपनी ने मौजूदा असेंबली लाइन को अपग्रेड किया है ताकि कंपनी रोजाना कोडिएक की करीब 410 यूनिट्स का प्रोडक्शन कर सके।