2024 रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 जल्द देगी दस्तक, इन बदलावों के साथ आएगी
क्या है खबर?
दोपहिया वाहन निर्माता रॉयल एनफील्ड अपनी क्लासिक 350 का अपडेटेड मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
इसमें पुराने UCE की जगह J-सीरीज इंजन के साथ दोबारा डिजाइन किया गया स्विचगियर और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलेगा।
इसके अलावा आगामी नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में LED लाइटिंग, अलॉय व्हील्स और ट्यूबलेस टायर जैसे फीचर्स भी दिए जा सकते हैं।
यह होंडा CB350, हार्ले डेविडसन X440, जावा 42 और येज्दी रोडस्टर से मुकाबला करेगी।
फीचर
इन सुविधाओं के साथ आएगी नई क्लासिक 350
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 फेसलिफ्ट लुक के मामले में मौजूदा मॉडल से मिलती-जुलती होगी, लेकिन इसमें नए रंग विकल्प मिलने की उम्मीद है।
इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक, फ्लैट सीट, गोल हेडलाइट और ऑल-LED लाइटिंग की सुविधा मिलेगी साथ ही साइड-माउंटेड एग्जॉस्ट सिस्टम होगा।
दोपहिया वाहन में सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए इसमें आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर एंड पर ड्यूल शॉक अब्जॉर्बर सिस्टम मिलेगा, जबकि ब्रेकिंग के लिए ड्यूल-चैनल ABS के साथ डिस्क ब्रेक की सुविधा होगी।
पावरट्रेन
ऐसा होगा नई क्लासिक 350 का पावरट्रेन
नई क्लासिक 350 में 349cc, DOHC 4V हेड, लिक्विड कूलिंग इंजन मिलेगा, जो पहले से ज्यादा आउटपुट देने में सक्षम होगा।
ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स और एक स्लिपर क्लच के साथ जोड़ा जा सकता है। इसकी कीमत मौजूदा मॉडल की 1.93 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक रहने की उम्मीद है।
इसके अलावा कंपनी क्लासिक 650 को भी उतारने की तैयारी कर रही है, जिसमें अन्य रॉयल एनफील्ड 650cc बाइक के समान इंजन मिलेगा।