2024 रेनो डस्टर की टेस्टिंग में दिखी झलक, जानिए क्या हो सकते हैं फीचर्स
फ्रांस की कार निर्माता कंपनी रेनो SUV पसंद करने वालों के लिए रेनो डस्टर का 2024 वेरिएंट पेश करने की तैयारी में है। इसे भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है और इसके अगले साल लॉन्च होने की संभावना है। यह SUV नए अवतार में 5 सीटर और 7 सीटर ऑप्शन के साथ आ सकती है। इस नई डस्टर का मुकाबला भारत में लोकप्रिय SUV हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टॉस और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा के साथ होगा।
ऐसा होगा लुक और डिजाइन
तीसरी जनरेशन की इस SUV का डिजाइन डासिया बिग्स्टर कॉन्सेप्ट पर आधारित है। पुराने मॉडल की तुलना में यह ज्यादा स्पोर्टी होगी। इसमें स्लीक बोनट डिजाइन, वाई-शेप हेडलैंप और टेललैंप, लेयर्ड स्पॉयलर, स्वॉयरिश व्हील आर्चेज, पुल टाइप फ्रंट डोर हैंडल्स समेत कई और बाहरी खूबियां देखने को मिलेंगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि इसमें माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ हाइब्रिड पेट्रोल इंजन या किफायती डीजल इंजन दिया जा सकता है। इसकी कीमत 9 लाख रुपये के करीब हो सकती है।