2024 पोर्शे केयेन टर्बो ई-हाइब्रिड हुआ लाॅन्च, जानिए भारत में कब देगा दस्तक
पोर्शे ने 2024 केयेन टर्बो ई-हाइब्रिड मॉडल को पेश कर दिया है। यह पिछले टर्बो वेरिएंट की जगह लेगा और कंपनी का अब तक का सबसे शक्तिशाली केयेन मॉडल है। यह अगले साल भारत आ सकता है। लग्जरी कार को नए फ्रंट फेसिया और बड़े एयर इनटेक के साथ उतारा गया है। इसके व्हील आर्च और निचले रियर फेसिया को बॉडी कलर में रंगा है। साथ ही रेड ब्रेक कैलिपर्स, ड्यूल एग्जॉस्ट आउटलेट और HD-मैट्रिक्स डिजाइन LED हेडलाइट मिलती हैं।
इन फीचर्स से लैस है केयेन का यह मॉडल
2024 पोर्शे केयेन के इस वेरिएंट के केबिन में रेस-टेक्स हेडलाइनर, हीटेड GT स्पोर्ट स्टीयरिंग व्हील, एल्युमीनियम डोर और डैश ट्रिम और 18-तरफा एडजस्टेबल लेदर की स्पोर्ट सीट्स मिलती हैं। साथ ही 14-तरफा एडजेस्टेबल आरामदायक सीटें भी दी गई हैं। लेटेस्ट कार में एक नए 16-वाट के वायरलेस चार्जिंग पैड की सुविधा भी दी गई है। इसमें अपडेटेड डैशबोर्ड भी शामिल किया है, जिसमें 12.6-इंच का घुमावदार ड्राइवर डिस्प्ले और 12.3-इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन भी मिलती है।
3.5 सेकेंड में पकड़ लेती है करीब 96 किमी/घंटा की रफ्तार
पॉर्शे के नए मॉडल के हुड के नीचे 4.0-लीटर, ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V8 इंजन दिया गया है, जो 591hp की पावर जनरेट करता है और इसे 174hp की इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया है। दोनों मिलाकर 729hp की संयुक्त पावर पैदा करते हैं। यह सेटअप इसे 3.5 सेकेंड में करीब 96 किमी/घंटा की रफ्तार तक पहुंचा सकता है और इसकी अधिकतम गति करीब 294 किमी/घंटा है। अमेरिका में इसकी शुरुआती कीमत 1,48,550 डॉलर (करीब 1.20 करोड़ रुपये) है।