2024 MG एस्टर कई नए फीचर्स के साथ हुई लॉन्च, शुरुआती कीमत 9.98 लाख रुपये
MG मोटर्स ने भारतीय बाजार में एस्टर SUV का 2024 मॉडल लॉन्च कर दिया है। इस क्रॉसओवर में कई फीचर जोड़े गए हैं। इसके नए बेस वेरिएंट स्प्रिंट की कीमत पहले की तुलना में 80,000 रुपये तक कम हो गई, जिसने इसे देश की सबसे किफायती कॉम्पैक्ट SUV बना दिया है। हालांकि, कंपनी ने 2024 MG एस्टर में कोई कॉस्मेटिक या मैकेनिकल बदलाव नहीं किया है। यह गाड़ी शाइन, सेलेक्ट, शार्प प्रो और सेवी प्रो वेरिएंट में भी उपलब्ध होगी।
एस्टर में मिलते हैं ये फीचर
अपडेटेड एस्टर में हवादार फ्रंट सीट्स, ऑटो डिमिंग IRVM और एक वायरलेस फोन चार्जर जैसी नई सुविधाएं जोड़ी गई हैं। इसके अलावा, इंफोटेनमेंट सिस्टम को सॉफ्टवेयर अपडेट प्राप्त हुआ है और अब यह और भी अधिक कनेक्टेड कार तकनीकी सुविधाओं के साथ वायरलेस ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करता है। लेटेस्ट कार में मौजूदा मॉडल के समान 10-इंच की टचस्क्रीन, एक पैनोरमिक सनरूफ, 6-वे पावर्ड ड्राइवर सीट और क्रूज कंट्रोल जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं।
मौजूदा मॉडल के समान है पावरट्रेन
नई MG एस्टर को मौजूदा मॉडल के समान एक 1.5-लीटर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (110ps/144Nm) और दूसरा 1.3-लीटर, टर्बो-पेट्रोल इंजन (140ps/220Nm) का विकल्प मिलता है। ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक और CVT गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है। एस्टर के 2024 मॉडल को भारतीय बाजार में 9.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा, होंडा एलिवेट और किआ सेल्टोस जैसी गाड़ियों से है।