नई मर्सिडीज-बेंज GLB SUV में मिलेंगी ये प्रमुख विशेषताएं
क्या है खबर?
लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज-बेंज ने वैश्विक बाजारों के लिए GLB के 2024 संस्करण से पर्दा उठा दिया है। कंपनी ने इस SUV में बदलाव करते हुए एक नए 'स्पेक्ट्रल ब्लू' मैटेलिक रंग का विकल्प दिया है।
कंपनी की यह सबकॉम्पैक्ट और मिड-साइज GLB मॉडल के बीच सीट्स की तीसरी पंक्ति की पेशकश करने वाली सबसे छोटी SUV बन गई।
अब कंपनी ने इसके ताजा 2024 वेरिएंट की खासियत का खुलासा किया है।
इंजन
कितना दमदार है इसका इंजन?
2024 मर्सिडीज-बेंज GLB को दमदार हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ पेश किया गया है। इसमें 2.0-लीटर, इनलाइन-फोर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसे 48V हाइब्रिड सिस्टम के साथ जोड़ा गया है।
GLB250 मॉडल में इंजन 221hp की पावर और 350Nm का अधिकतम टार्क पैदा करता है। AMG GLB 35 का इंजन 302hp का पावर और 400Nm का अधिकतम टॉर्क पैदा करता है।
इंजन को ट्रांसमिशन के लिए इसे 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
डिजाइन
ऐसा होगा इसका लुक और डिजाइन
इस SUV के डिजाइन और लुक की बात करें तो इसे बॉक्सी सिल्हूट डिजाइन दिया गया है।
इसमें लंबा और मस्कुलर बोनट, बड़ा क्रोम-स्लेटेड ग्रिल, इंटीग्रेटेड DRL के साथ स्वेप्ट-बैक मैट्रिक्स LED हेडलाइट्स, रूफ रेल्स, OVM, फ्लेयर्ड व्हील आर्च और नए रूप में 18-20-इंच अलॉय व्हील्स दिए हैं।
मर्सिडीज-बेंज GLB के इस छोटे नए वेरिएंट एक 7-सीटर केबिन दिया गया है। बेहतर सुरक्षा के लिए 7 एयरबैग, ABS, EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) और प्री-टेंशन सीटबेल्ट की सुविधा दी है।