2024 KTM ड्यूक 250 नए रंग में हुई लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत
KTM मोटरसाइकिल ने भारतीय बाजार में 2024 ड्यूक 250 को लॉन्च किया है। इसे नए अटलांटिक ब्लू कलर में अपडेट किया है। इसके अलावा, मोटरसाइकिल पहले से मौजूद सिरेमिक व्हाइट और इलेक्ट्रिक ऑरेंज कलर विकल्प जारी रहेंगे। इसमें फ्यूल टैंक, फ्रंट फेंडर, हेडलैंप नैकेल और टैंक श्राउड्स पर नीले रंग की फिनिश दी गई है, जबकि कंपोजिट सबफ्रेम ग्रे रंग में फिनिश किया है। साथ ही पहियों पर नारंगी रंग की फिनिश और टैंक कफन पर नारंगी 'ड्यूक' डिकल्स हैं।
इन सुविधाओं से लैस है ड्यूक 250
नया रंग KTM ड्यूक 250 को आक्रामक और आकर्षक लुक प्रदान करता है। रंग में बदलाव के अलावा बाइक में अन्य कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह अपने सेगमेंट में सबसे अधिक सुविधाओं से लैस क्वार्टर-लीटर मोटरसाइकिलों में से एक है। बाइक बाई-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर, सुपरमोटो मोड के साथ स्विचेबल ABS, मल्टीपल राइड मोड और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स के साथ आती है। इसके अलावा यह दोपहिया वाहन फुल LED लाइटिंग और 5-इंच LCD क्लस्टर भी मिलता है।
पुराने मॉडल के समान ही है कीमत
ड्यूक 250 के पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया है। यह पहले के समान 249.07cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ आती है, जो 9,250rpm पर 30.5bhp की पावर और 25Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा है और इसमें असिस्ट और स्लिपर क्लच की सुविधा भी मिलती है। नए रंग वाले मॉडल की कीमत पुराने मॉडल के समान बनी हुई है, जो 2.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।