2024 KTM ड्यूक 250 पर छूट को आगे बढ़ाया, जानिए कितना मिलेगा फायदा
क्या है खबर?
KTM मोटरसाइकिल ने ड्यूक 250 पर सीमित समय के लिए दी जा रही छूट को आगे बढ़ा दिया है। इस दोपहिया वाहन पर अब 31 जनवरी तक 20,000 रुपये की छूट का फायदा उठा सकते हैं।
नई KTM ड्यूक 250 को 4 रंगों-अटलांटिक ब्लू, इलेक्ट्रॉनिक ऑरेंज, सिरेमिक व्हाइट और एबोनी ब्लैक में पेश किया गया है।
इसका 2024 मॉडल ड्यूल-चैनल ABS से लैस है, जिसमें एक सुपरमोटो मोड शामिल है जो रियर व्हील पर ABS को निष्क्रिय करता है।
फीचर
इन सुविधाओं से लैस है मोटरसाइकिल
2024 KTM ड्यूक 250 मजबूत स्टील ट्रेलिस फ्रेम पर आधारित है, जिसमें ताजा फ्रंट डिजाइन के साथ KTM ड्यूक 390 से प्रेरित बूमरैंग के आकार की LED DRL मिलती है।
मोटरसाइकिल में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए एक नया 5.0-इंच फुल-कलर TFT डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें नए ग्राफिक्स, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और हेंडसेट कनेक्टिविटी समेत कई सुविधाएं हैं।
राइडर KTM कनेक्ट ऐप के माध्यम से अपने हेंडसेट को इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से कनेक्ट कर सकते हैं।
कीमत
इतनी है बाइक की कीमत
ड्यूक 250 में पुराने मॉडल के समान 248cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया है, जो 30bhp की पावर और 25Nm का टॉर्क पैदा करता है।
इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है, जिसमें दो-तरफा क्विक-शिफ्टर के साथ असिस्ट और स्लिपर क्लच की सुविधा मिलती है।
सस्पेंशन के लिए आगे इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे मोनोशॉक यूनिट है, जबकि ब्रेकिंग के लिए आगे रेडियल माउंटेड कैलिपर और पीछे फ्लोटिंग कैलिपर के साथ डिस्क ब्रेक दिए हैं।
इसकी कीमत 2.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।