
2024 KTM ड्यूक 200 बाइक नए रंगों में लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत
क्या है खबर?
प्रीमियम बाइक निर्माता KTM मोटरसाइकिल ने अपनी 2024 ड्यूक 200 को 2 नए रंगों में लॉन्च किया है। इनमें अपडेटेड इलेक्ट्रॉनिक ऑरेंज और नया डार्क गैल्वेनो रंग शामिल हैं।
ये दोनों रंग विकल्प मौजूदा डार्क सिल्वर मेटालिक ट्रिम के साथ उपलब्ध होंगे।
इलेक्ट्रॉनिक ऑरेंज रंग पहले से ही उपलब्ध है, लेकिन इसमें पुराने मॉडल के सिल्वर पैनल के विपरीत सफेद टेल सेक्शन के साथ नए डिकल्स और ब्लैक फिनिश के बजाय टैंक पर गहरे नीले रंग की फिनिश है।
नया रंग
बाइक में मिलते हैं ये फीचर्स
2024 KTM ड्यूक 200 लाइनअप में डार्क गैल्वेनो रंग जोड़ा है, जिसमें समग्र रूप से काले रंग की फिनिश है, लेकिन फेयरिंग के सामने के आधे हिस्से को नारंगी रंग की फिनिश मिल रही है।
बाइक का बॉडीवर्क अपरिवर्तित है, जिसमें लो-स्लंग, सिंगल-पीस सीट और LED हेडलैंप को जारी रखा गया है, पहले के समान है।
इसमें पुराने 13.4-लीटर ईंधन टैंक को शार्प एक्सटेंशन और एक नुकीले टेल सेक्शन के साथ उप-फ्रेम का आधा हिस्सा भी मिलता है।
पावरट्रेन
मौजूदा मॉडल के समान है पावरट्रेन
नई ड्यूक 200 में 199.5cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया है, जो 24.67bhp की पावर और 19.3Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसे स्लिपर क्लच और 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा है।
इसमें सस्पेंशन के लिए आगे USD फोर्क्स और पीछे प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनोशॉक यूनिट मिलेगी। दोपहिया वाहन में ब्रेकिंग लिए ड्यूल-चैनल ABS के साथ डिस्क ब्रेक की सुविधा है।
इसकी कीमत पहले के समान 1.97 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है और इसका मुकाबला सुजुकी गिक्सर 250 और यामाहा MT 15 से है।