किआ सोनेट फेसलिफ्ट की अनौपचारिक तौर पर शुरू हुई बुकिंग, इस दिन होगी लॉन्च
कार निर्माता किआ मोटर्स की सोनेट फेसलिफ्ट 14 दिसंबर को लॉन्च होने जा रही है। इससे पहले ही गाड़ी के लिए देशभर के चुनिंदा डीलरशिप पर अनौपचारिक बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। इस अपडेटेड SUV को 20,000 से 25,000 रुपये की टोकन राशि पर बुक किया जा सकता है। पिछले दिनों कंपनी की ओर से नई किआ सोनेट की स्केच तस्वीरें जारी कर डिजाइन के बारे में संकेत दिए थे। आइये जानते हैं कि इस गाड़ी में क्या मिलेगा।
इन सुविधाओं के साथ आएगी नई सोनेट
बदलावों की बात करें तो किआ सोनेट फेसलिफ्ट में नया फ्रंट और रियर प्रोफाइल मिलेगा। एक्सटीरियर में नए उल्टे L-आकार के LED DRLs, नए और पतले पैटर्न वाली ग्रिल, क्यूब-आकार के LED हेडलैंप, बंपर-माउंटेड LED फॉग लैंप और एक कनेक्टेड टेललाइट सेटअप होगा। लेटेस्ट कार के केबिन में अपडेटेड बड़े टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो-डिमिंग IRVM, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जर, बोस-सोर्स्ड म्यूजिक सिस्टम से लैस होगी। इसके अलावा, 360-डिग्री सराउंड कैमरा, 6 एयरबैग, हेड-अप डिस्प्ले और ADAS जैसी सुविधाएं मिलेंगी।
मौजूदा के समान होंगे पावरट्रेन विकल्प
किआ सोनेट फेसलिफ्ट में मौजूदा मॉडल के समान 3 इंजन- 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन, 1.0-लीटर, टर्बो-पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर, डीजल इंजन का विकल्प मिलेगा। पेट्रोल इंजन को 5-स्पीड मैनुअल, जबकि टर्बो-पेट्रोल और डीजल इंजन को 6-स्पीड iMT गियरबाॅक्स से जोड़ा जाएगा। इसके अलावा टर्बो-पेट्रोल और डीजल इंजन में क्रमशः 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक और 6-स्पीड ऑटोमैटिक का विकल्प मिलेगा। गाड़ी की शुरुआती कीमत 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास हो सकती है और यह टाटा नेक्सन से मुकाबला करेगी।