2024 किआ EV9 के बेस मॉडल की कीमत घोषित, भारत में अगले साल देगी दस्तक
क्या है खबर?
किआ मोटर्स ने वैश्विक बाजारों में 2024 EV9 इलेक्ट्रिक SUV के बेस मॉडल की कीमत घोषित कर दी है।
इस कार को दिल्ली में 2023 ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया गया था। ऐसे में पूरी संभावना है कि यह इलेक्ट्रिक कार भारत में अगले साल लॉन्च की जा सकती है।
कंपनी इसे कंप्लीट बिल्ट यूनिट (CBU) रूट से यहां लाएगी। किआ EV9 के बेस लाइट RWD ट्रिम के अलावा, लाइट लॉन्ग रेंज, विंड, लैंड और GT-लाइन ट्रिम भी आते हैं।
फीचर्स
इन सुविधाओं से लैस है EV9
2024 EV9 को इलेक्ट्रिक ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (E-GMP) पर बनाया गया है।
इसका डिजाइन किआ टेलुराइड से मिलता-जुलता है। इसमें LED हेडलाइट, LED DRLs, क्लोज्ड टाइगर-नोज ग्रिल, फ्लश डोर हैंडल और नए डिजाइन के अलॉय व्हील मिलते हैं।
केबिन में 180 डिग्री तक घूमने वाली दूसरी पंक्ति की सीटें, इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रुमेंटेशन के लिए 12.3-इंच की स्क्रीन और ट्विन सनरूफ की सुविधा मिलती है।
सेफ्टी के लिए एडवांस ड्राइवर असिस्ट में एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन डिपार्चर वार्निंग जैसी सुविधाएं हैं।
राइडिंग रेंज
सिंगल चार्ज में देती है 359 किलोमीटर की रेंज
किआ EV9 के बेस लाइट RWD ट्रिम 76.1kWh बैटरी के साथ आता है। यह सिंगल चार्ज में करीब 359 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। बैटरी को 10-80 फीसदी चार्ज होने में करीब 25 मिनट लगते हैं।
बेस ट्रिम में सिंगल मोटर मिलती है, जो 215bhp की पावर और 350Nm का टॉर्क पैक करता है।
इसकी कीमत 54,900 डॉलर (करीब 45.66 लाख रुपये) रखी है, जबकि भारत में इसकी कीमत 90 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।