कावासाकी Z650RS का 2024 मॉडल भारत में लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत
प्रीमियम दोपहिया वाहन निर्माता कावासाकी ने अपनी Z650RS बाइक का 2024 मॉडल भारत में लॉन्च कर दिया है। नई कावासाकी Z650RS में एबोनी मेटालिक मैट कार्बन ग्रे के साथ हरा और लाल रंग का विकल्प मिलेगा। दोपहिया वाहन में ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम की पेशकश की गई है। यह ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 और कावासाकी Z650 जैसी बाइक का एक विकल्प है। फीचर अपडेट के कारण इसकी कीमत में भी 7,000 रुपये का इजाफा हो गया है।
Z650RS में मिलती हैं ये सुविधाएं
2024 कावासाकी Z650RS का आधुनिक-रेट्रो डिजाइन मौजूदा मॉडल के समान है, जो गोल LED हेडलाइट, स्लिम फ्यूल टैंक और स्टब्बी टेल-सेक्शन के साथ आकर्षक दिखती है। स्टील ट्रेलिस फ्रेम पर बनी बाइक में सस्पेंशन के लिए आगे टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर में मोनोशॉक यूनिट मिलती है। दोपहिया वाहन में अलॉय व्हील पर ब्रेकिंग के लिए डिस्क ब्रेक की सुविधा दी गई है। इसके अलावा, लेटेस्ट बाइक ऑल-LED लाइटिंग और ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसी एडवांस सुविधाओं से लैस है।
नई कावासाकी Z650RS की इतनी है कीमत
नई कावासाकी Z650RS में 649cc, पैरेलल-ट्विन इंजन मिला है जो 8,000rpm पर 68bhp की पावर और 6,700rpm पर 64Nm का टाॅर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसमें 2 ट्रैक्शन कंट्रोल मोड हैं। पहला स्पोर्ट मोड है, जो न्यूनतम हस्तक्षेप के साथ स्पोर्टी तरीके से बाइक चलाने की सुविधा देता है। दूसरा सेफ्टी मोड है, जो दुर्घटना रोकने में मददगार है। इस बाइक की कीमत 6.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।