
2024 हुंडई अल्काजार के इंटीरियर का हुआ खुलासा, जानिए क्या मिलेंगे बदलाव
क्या है खबर?
हुंडई मोटर कंपनी ने 9 सितंबर को लॉन्च से पहले अपनी अल्काजार फेसलिफ्ट के इंटीरियर का खुलासा किया है। एक्सटीरियर की तरह ही 2024 हुंडई अल्काजार में कई बदलाव देखने को मिलेंगे।
SUV को केबिन में अब नोबल ब्राउन और हेज नेवी ड्यूल-टोन कलर थीम के साथ पेश किया जाएगा।
सबसे बड़ा अपडेट एक ड्यूल-स्क्रीन सेटअप के रूप में मिलेगा, जिसमें इंफोटेनमेंट स्क्रीन और ड्राइवर डिस्प्ले दोनों हैं, जिनका आकार नई हुंडई क्रेटा के समान होने की संभावना है।
बदलाव
इंटीरियर में किए गए हैं ये बदलाव
नई अल्काजार के इंटीरियर में किए बदलावों की बात करें तो AC वेंट अब हॉरिजॉन्टल आकार में हैं और इंफोटेनमेंट स्क्रीन के नीचे रखे हैं।
साथ ही अपहोल्स्ट्री को क्विल्टेड सीट पैटर्न के साथ अपडेट किया है। सेंटर कंसोल पर फीचर कंट्रोल सेक्शन को भी टच-इनेबल्ड पैनल और कम फिजिकल बटन के साथ अपडेट किया है।
6-सीटर वर्जन की दूसरी पंक्ति में अधिक कुशनिंग और फोल्डिंग आर्मरेस्ट के साथ कैप्टन सीट्स होंगी, जबकि 7-सीटर वेरिएंट में वन-टच टम्बल फीचर मिलेगा।
फीचर
नई अल्काजार में मिलेंगे ये खास फीचर
अपडेटेड अल्काजार में फ्रंट पैसेंजर सीट के लिए बॉस-मोड फंक्शन, इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल फ्रंट सीट्स, ड्राइवर सीट के लिए मेमोरी फंक्शन, ड्यूल USB टाइप-C पोर्ट, बोस-सोर्स्ड म्यूजिक सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा मिलेगा।
इसके अलावा लेटेस्ट कार वायरलेस चार्जर, फोल्डेबल कप होल्डर के साथ ट्रे, पीछे की खिड़की के पर्दे और एक पैनोरमिक सनरूफ भी मिलेगी।
यह 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर U2 CRDi डीजल इंजन के साथ आएगी और शुरुआती कीमत 17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रखी जा सकती है।