2024 होंडा CR-V वैश्विक स्तर पर हुई पेश, जानिए इसकी खासियत
जापानी वाहन निर्माता होंडा ने वैश्विक बाजारों के लिए अपने 2024 CR-V मॉडल को पेश कर दिया है। इसे 6 ट्रिम्स- LX, EX, EX-L, स्पोर्ट, स्पोर्ट-L, और स्पोर्ट टूरिंग में उतारा गया है। SUV में एक तराशा हुआ हुड, आकर्षक हेक्सागनल ग्लॉस ब्लैक ग्रिल, ब्लैक/सिल्वर-कलर्ड एक्सेंट, एक चौड़ा बंपर और स्टाइलिश ग्लॉस ब्लैक व्हील्स दिए गए हैं। वहीं लेटेस्ट कार में स्लीक, डुअल-लो-बीम LED हेडलैंप और वर्टिकल पोजीशन L-शेप्ड LED टेललाइट्स इसे आधुनिक लुक देती हैं।
कई प्रीमियम फीचर्स से लैस है नई CR-V
नई होंडा CR-V में 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, लेदर सीट्स, स्टोरेज की सुविधा के साथ एक सेंटर कंसोल, आर्मरेस्ट और सनरूफ जैसे फीचर्स मिलते हैं। साथ ही यह प्रीमियम बोस साउंड सिस्टम, 9.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल की सुविधाओं से लैस है। इसमें 1.5-लीटर, DOHC, 16-वाल्व (190hp/242.6Nm) और 2.0-लीटर, DOHC, 16-वॉल्व (204hp/335Nm) इंजन का विकल्प मिलता है। अमेरिका में इसकी कीमत 24.3 लाख रुपये से शुरू होती है।