2024 हीरो एक्सट्रीम 160R 4V बनाम TVS अपाचे RTR 160 4V: कौनसी है बेहतर?
हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी एक्सट्रीम 160R 4V का 2024 मॉडल लॉन्च कर दिया है। बाइक को ड्यूल-चैनल ABS, सेगमेंट-फर्स्ट फीचर पैनिक ब्रेक अलर्ट और एक ड्रैग टाइमर जैसी सुविधाओं के साथ अपडेट किया है। नई हीरो एक्सट्रीम 160R 4V में मौजूदा नियॉन शूटिंग स्टार और मैट स्लेट ब्लैक के अलावा नई केवलर ब्राउन पेंट स्कीम मिलता है। यह TVS अपाचे RTR 160 4V को टक्कर देती है। आइए बाइक्स की तुलना से समझते हैं, दोनों में कौनसी बेहतर है।
नई एक्सट्रीम में मिलती है सिंगल-पीस सीट
डिजाइन की बात करें तो एक्सट्रीम 160R 4V स्पोर्टी लुक में आती है, जिसमें स्लीक हेडलाइट और मस्कुलर टैंक एक्सटेंशन दिया गया है। गोल्डन इनवर्टेड फोर्क बाइक को अलग बनाती है, जबकि सीट स्प्लिट-टाइप की जगह सिंगल-पीस दी गई है। दूसरी तरफ TVS अपाचे में आक्रामक स्टाइलिंग मिलती है, जिसमें शार्प हेडलाइट और नुकीला LED DRLs सामने वाले हिस्से को आकर्षक बनाता है। साथ ही टैंक और टैंक एक्सटेंशन मस्कुलर लुक देता है, लेकिन एक्सट्रीम की तुलना में छोटा है।
दोनों बाइक्स में एक जैसे हैं इंस्ट्रूमेंट कंसोल
2024 हीरो एक्सट्रीम 160R 4V में अपडेटेड LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ कॉल/SMS अलर्ट, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, यात्रा विवरण, खराबी का अलर्ट जैसी सुविधाएं देता है। दूसरी तरफ TVS अपाचे 160 4V में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और TVS स्मार्टएक्सोनेक्ट के माध्यम से कॉल/SMS अलर्ट और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन जैसे फीचर्स के साथ डिजिटल LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है। इसके अलावा दोपहिया वाहन 3 राइडिंग मोड- स्पोर्ट, अर्बन और रेन से लैस है, जो एक्सट्रीम में नहीं मिलते।
लगभग समान है दोनों बाइक्स के इंजन का दम
पावरट्रेन के मामले में एक्सट्रीम 163.2cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर/ऑयल-कूल्ड इंजन से लैस है, जो 16.9PS की पावर और 14.6Nm का टॉर्क जनरेट करता है। दूसरी तरफ अपाचे 159.7cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर/ऑयल-कूल्ड इंजन से संचालित है, जो 17.55PS की पावर और 14.73Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। सस्पेंशन के लिए अपाचे में आगे टेलीस्कोपिक फोर्क मिलते हैं, जबकि एक्सट्रीम गोल्डन KYB इनवर्टेड फोर्क के साथ आती है। दोनों में ब्रेकिंग के लिए ब्रेकिंग के लिए डिस्क ब्रेक की सुविधा मिलती है।
दाेनों बाइक्स में से कौनसा है बेहतर विकल्प?
नई हीरो एक्सट्रीम 160R 4V और अपाचे RTR 160 4V ड्यूल-चैनल ABS मॉडल की कीमत लगभग बराबर 1.38 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है। फीचर्स, पावर और कीमत में समान होने के कारण दोनों में से यह कहना मुश्किल है कि कौनसी बेहतर है। अगर आपको स्पोर्टी बाइक पसंद है और बेहतर सुरक्षा सुविधा चाहते हैं तो एक्सट्रीम आपके लिए बेहतर विकल्प है। आक्रामक लुक और अधिक दमदार मोटरसाइकिल चाहने वालों के लिए अपाचे अच्छी हो सकती है।