2024 फोर्स गुरखा की शुरू हुई डिलीवरी, मिलते हैं ये फीचर्स
फोर्स मोटर्स की हाल ही में लॉन्च हुई नई गुरखा लाइफस्टाइल SUV की डिलीवरी शुरू हो चुकी है। इसका पहला बैच ग्राहकों तक पहुंचाया जा रहा है। कंपनी ने पिछले दिनों गुरखा 3-डोर का अपडेटेड मॉडल और 5-डोर वर्जन लॉन्च किया था। 2024 फोर्स गुरखा में गोल LED हेडलाइट्स, LED DRLs, G-वैगन जैसे फेंडर-माउंटेड LED टर्न इंडिकेटर्स, कॉर्नरिंग फंक्शन के साथ फॉग लाइट्स मिलती हैं। इसके अलावा रूफ रैक, स्नोर्कल, सीढ़ी, साइड-स्टेप और 18-इंच के अलॉय व्हील दिए हैं।
इन सुविधाओं के साथ आती है गुरखा
फोर्स गुरखा के अंदर ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ 9-इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन, डिजिटल TFT इंस्ट्रूमेंट स्क्रीन, इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल ORVMs, टिल्ट और टेलीस्कोपिक एडजेस्टेबल स्टीयरिंग व्हील दी है। 3-डोर मॉडल के अतिरिक्त 5-डोर गोरखा में कैप्टन सीट्स के साथ तीसरी पंक्ति में सीट्स और 2 अतिरिक्त दरवाजे मिलते हैं। यात्रियों की सुरक्षा के लिए इस ऑफ-रोड SUV में ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ABS, रियर पार्किंग सेंसर और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जैसी सुविधाएं दी गई हैं।
ऐसा है गुरखा का पावरट्रेन
नई गुरखा में मर्सिडीज-सोर्स्ड 2.6-लीटर, टर्बो-डीजल इंजन दिया है, जो 140ps की पावर और 320Nm का टॉर्क पैदा करता है। यह 4-व्हील-ड्राइव सिस्टम (4WD), 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और स्टॉप/स्टार्ट फीचर के साथ आती है। इसके 5-डोर मॉडल की कीमत 18 लाख रुपये है, जबकि अपडेटेड 3-डोर मॉडल को 16.75 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) में खरीदा जा सकता है। यह SUV भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी जिम्नी और महिंद्रा थार से मुकाबला करती है।