2024 सिट्रॉन C3 हैचबैक की कीमत घोषित, जानिए किस वेरिएंट की कितनी
फ्रांसीसी कार निर्माता सिट्रॉन ने भारतीय बाजार में अपनी C3 हैचबैक का 2024 मॉडल लॉन्च किया है। इसे नई और आरामदायक सुविधाओं के साथ अपडेट किया गया है। फीचर अपडेट के साथ कंपनी ने इस गाड़ी की कीमत में करीब 30,000 रुपये की बढ़ोतरी की है। इसके अलावा सिट्रॉन ने फील ट्रिम से टर्बो पेट्रोल विकल्प को हटा दिया है। अब केवल टॉप-स्पेक शाइन ट्रिम में टर्बो पेट्रोल MT और टर्बो पेट्रोल AT का विकल्प मिलेगा।
नई C3 जोड़ी गईं ये सुविधाएं
2024 सिट्रॉन C3 में नई LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, लेदर में लिपटा स्टीयरिंग व्हील और 6 एयरबैग (केवल फील और शाइन वेरिएंट) की सुविधा पेश की गई है। इसके साथ ही ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल AC सिस्टम, 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी शामिल किया गया है। इसके अलावा हैचबैक में इलेक्ट्रॉनिक रूप से फोल्डेबल ORVMs का फीचर भी दिया गया है। कार निर्माता ने कुछ एर्गोनोमिक खामियां भी ठीक की हैं, जो लॉन्च के बाद से C3 में बनी हुई थीं।
शाइन प्योरटेक AT वेरिएंट की कीमत का नहीं हुआ खुलासा
सिट्रॉन C3 में 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है और ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है। 2024 C3 के बेस लाइव वेरिएंट की कीमत 6.16 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप-स्पेक शाइन टर्बो डीटी + वाइब के लिए 9.42 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती हैं। कंपनी ने अभी तक 6-स्पीड 'ऑटोमैटिक' टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स वाले C3 शाइन प्योरटेक वेरिएंट की कीमत का खुलासा नहीं किया है।