2024 BYD अट्टो-3 नए 3 वेरिएंट में हुई लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत
चीनी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता BYD ने भारतीय बाजार में अपनी अपडेटेड अट्टो-3 इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च कर दी है। इसके साथ ही BYD अट्टो-3 को 3 वेरिएंट- डायनामिक, प्रीमियम और सुपीरियर मिले हैं। अपडेट में कार को नए कॉसमो ब्लैक रंग के साथ कॉसमॉस ब्लैक एडिशन पेश किया गया है। इसके साथ अब यह इलेक्ट्रिक कार 4 रंगों में उपलब्ध है, जिसमें स्की व्हाइट, बोल्डर ग्रे और सर्फ ब्लू रंग भी आते हैं।
ये जोड़े गए हैं नए फीचर
फीचर्स की बात करें तो BYD अट्टो-3 में एक बड़े घूमने योग्य 12.8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल दिया गया है। इसके अलावा इलेक्ट्रिक कार वायरलेस चार्जर, 360-डिग्री सराउंड कैमरा, इलेक्ट्रिक टेलगेट, लेवल-2 ADAS सूट, हवादार और पावर्ड फ्रंट सीट्स, पैनारोमिक सनरूफ से लैस है। इसके डायनामिक वेरिएंट में पावर्ड टेलगेट और एडाप्टिव LED हेडलाइट्स, कम स्पीकर और सिंगल-कलर एम्बिएंट लाइटिंग जैसी सुविधाओं का अभाव है। यह इसकी कीमत में कटौती के लिए किया गया है।
इलेक्ट्रिक कार में मिलते हैं 2 बैटरी विकल्प
अट्टो-3 के डायनामिक वेरिएंट में 49.92kWh बैटरी पैक मिलता है, जबकि अन्य 2 वेरिएंट में 60.48kWh की बड़ी बैटरी दी गई है। छोटा बैटरी सिंगल चार्ज में 468 किलोमीटर की रेंज देगी, जबकि बड़ी बैटरी से 521 किलोमीटर की रेंज मिलेगी। बेस वेरिएंट 70kw DC चार्जर को सपोर्ट करता है, जबकि अन्य वेरिएंट में 80kw DC चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। इसकी शुरुआती कीमत 24.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, जो पहले की तुलना में 9 लाख रुपये कम हो गई है।