Page Loader
2024 BMW M340i भारत में लॉन्च, जानिए फीचर और कीमत 
2024 BMW M340i को नए रंग विकल्पों में पेश किया है (तस्वीर: BMW)

2024 BMW M340i भारत में लॉन्च, जानिए फीचर और कीमत 

Nov 18, 2024
03:48 pm

क्या है खबर?

लग्जरी कार निर्माता BMW ने भारतीय बाजार में अपनी अपडेटेड M340i सेडान लॉन्च कर दी है। परफॉर्मेंस सेडान के इंटीरियर में बदलाव करने के साथ नए रंग विकल्प और एडॉप्टिव एयर सस्पेंशन दिया गया है। 2024 BMW M340i में 2 नए पेंट विकल्प- आर्कटिक रेस ब्लू और फायर रेड पेश किए हैं। पिछले मॉडल की तुलना में इसकी कीमत में 2 लाख रुपये का इजाफा हो गया है। यह मर्सिडीज-AMG C 43 और ऑडी S5 से मुकाबला करेगी।

एक्सटीरियर

ऐसा है नई M340i का एक्सटीरियर   

नई BMW M340i में M-विशिष्ट ORVM हाउसिंग और किडनी ग्रिल फिनिश्ड ब्लैक शामिल हैं। सेडान में रैपराउंड LED टेललाइट्स और ब्लू हाइलाइट्स के साथ एडेप्टिव LED हेडलैंप्स हैं। इनमें वैरिएबल लाइट कंट्रोल और कॉर्नरिंग लाइट्स जैसी सुविधाएं शामिल हैं। अपडेट के साथ लेटेस्ट कार अब M स्पोर्ट ब्रेक के साथ नए 19-इंच M-स्पेक अलॉय मिलते हैं। केबिन में ब्लू कंट्रास्ट स्टिचिंग के साथ अलकेन्टारा/सेंसटेक कॉम्बिनेशन में अपहोल्स्ट्री जैसे M-स्पेक एलिमेंट्स और सेंटर कंसोल में कार्बन फाइबर ट्रिम है।

इंटीरियर 

कई सुविधाओं से लैस है केबिन 

फीचर्स की बात करें तो M340i में लाइव कॉकपिट प्रोफेशनल से लैस है, जिसमें वायरलेस ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ घुमावदार 14.9-इंच का इंफोटेनमेंट डिस्प्ले और 12.3-इंच का डिजिटल क्लस्टर शामिल है। लग्जरी कार में डिजिटल की के साथ 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 16-स्पीकर हरमन कार्डन सराउंड साउंड सेटअप और ड्राइवर के लिए एक हेड-अप डिस्प्ले जैसे फीचर शामिल हैं। सुरक्षा के लिए एयरबैग, 360-डिग्री सराउंड व्यू कैमरा, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल और TPMS की सुविधाएं दी गई हैं।

कीमत 

ऐसा है अपडेटेड M340i का इंजन 

अपडेटेड M340i में 3.0-लीटर, 6-सिलेंडर, टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया है, जिसे 48V माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम और 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा है। यह सेटअप 369bhp की पावर और 500Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। यह गाड़ी केवल 4.4 सेकेंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। इसमें 3 ड्राइविंग मोड्स- कम्फर्ट, स्पोर्ट और स्पोर्ट+ और डायनेमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल के लिए 3 अतिरिक्त सेटिंग्स दी गई हैं। इस गाड़ी की कीमत 74.9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।