
2024 बजाज पल्सर NS125 भारत में लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत
क्या है खबर?
दोपहिया वाहन निर्माता बजाज ने हाल ही में अपनी अपडेटेड पल्सर NS160 और पल्सर NS200 को लॉन्च करने के बाद अब पल्सर NS125 का 2024 मॉडल को पेश किया है।
नई बजाज पल्सर NS125 को नए लाइटिंग सेटअप और इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ अपडेट किया गया है।
हालांकि, बाइक की मस्कुलर और आक्रामक स्टाइलिंग पहले जैसी ही है। दोपहिया वाहन की कीमत पुराने मॉडल की तुलना में 5,351 रुपये ज्यादा है।
फीचर
नई बजाज पल्सर NS125 में किए हैं ये बदलाव
बजाज पल्सर NS125 के 2024 मॉडल में बदलाव के तौर पर नया LED DRL और इंडीकेटर के साथ नई LED हेडलाइट और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक बिल्कुल नया LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल शामिल किया है।
लेटेस्ट बाइक में हेडलाइट क्लस्टर में 2 LED क्लस्टर वर्टीकल लगे हैं और दोनों पर LED DRL हैं जो लाइटिंग बोल्ट के आकार के हैं।
पुराने मॉडल की तुलना में हेडलाइट काउल को भी साफ डिजाइन लाइनों के साथ फिर से तैयार किया गया है।
कीमत
इतनी है नई पल्सर NS125 की कीमत
अपडेटेड बजाज पल्सर बाइक में 124.45cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 11.96ps की पावर और 11Nm का टॉर्क पैदा करता है।
ट्रांसमिशन के लिए इसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। राइडर की सुरक्षा के लिए सामने वाले पहिये में डिस्क ब्रेक दिया है, जबकि पीछे ड्रम ब्रेक की सुविधा उपलब्ध है।
2024 बजाज पल्सर NS125 की भारतीय बाजार में कीमत 1.04 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। इसका मुकाबला TVS रेडर 125 जैसी बाइक से है।