Page Loader
2024 बजाज पल्सर N250 कल होगी लॉन्च, इन बदलावों के साथ आएगी 
2024 बजाज पल्सर N250 भारत में 10 अप्रैल को लॉन्च होगी (तस्वीर: बजाज)

2024 बजाज पल्सर N250 कल होगी लॉन्च, इन बदलावों के साथ आएगी 

Apr 09, 2024
12:38 pm

क्या है खबर?

दोपहिया वाहन निर्माता बजाज कल (10 अप्रैल) अपनी 2024 पल्सर N250 लॉन्च करने जा रही है। इससे पहले कंपनी ने बाइक का टीजर जारी किया है। इससे पता चलता है कि आगामी पल्सर N250 को अन्य नए रंगों के अलावा एक नई रेड कलर स्कीम मिलेगी और फ्रंट सस्पेंशन के लिए अप-साइड डाउन फोर्क्स के तौर पर मैकेनिकल अपग्रेड भी होगा। नए सस्पेंशन सेटअप से पल्सर N250 को बेहतर तरीके से संभालने में मदद मिलेगी और सवारी भी बेहतर होगी।

सुविधा 

अपडेटेड पल्सर N250 में मिलेगा नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर 

2024 बजाज पल्सर N250 का डिजाइन मौजूद मॉडल के समान होगा, लेकिन नए रंग विकल्पों के साथ नए स्पोर्टी ग्राफिक्स भी शामिल कर लुक में थोड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। लेटेस्ट बाइक में ब्लूटूथ आधारित डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की पेशकश की जाएगी, जिसे राइड कनेक्ट ऐप के माध्यम से स्मार्टफोन से जोड़ा जा सकता है। इससे दोपहिया वाहन में यूजर्स कॉल, SMS, सिग्नल लेवल, फोन बैटरी की स्थिति और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन जैसी सुविधाएं मिलेंगी।

पावरट्रेन 

ऐसा होगा नई पल्सर N250 का पावरट्रेन 

नई बजाज पल्सर में 249.07cc, सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक, SOHC, 2 वाल्व, ऑयल-कूल्ड, FI इंजन मिलेगा, जो 24.5ps की पावर और 21.5Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसे कॉन्स्टेंट मेश 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। बाइक 17-इंच व्हील पर आगे-पीछे डिस्क ब्रेक की सुविधा से लैस होगी और ड्यूल-चैनल ABS की सुविधा मिलेगी, जबकि पीछे की तरफ सस्पेंशन मौजूदा के समान मोनोशॉक यूनिट होगी। इसकी कीमत मौजूदा पल्सर N250 की शुरुआती 1.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से ज्यादा होगी।