क्या मर्सिडीज-बेंज GLE को टक्कर दे पाएगी नई ऑडी Q7? तुलना से समझिए
लग्जरी कार निर्माता ऑडी ने पिछले दिनों Q7 फेसलिफ्ट को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह 2 ट्रिम स्तरों- प्रीमियम प्लस और टेक्नोलॉजी में उपलब्ध होगी। नई ऑडी Q7 को इस साल की शुरुआत में वैश्विक स्तर पर पेश किया गया था और अपडेटेड मॉडल में ताजा स्टाइल, नई तकनीक और कई कई बदलाव किए गए हैं। यह भारतीय बाजार में मर्सिडीज-बेंज GLE से मुकाबला करेगी। कार की तुलना से समझते हैं दोनों में से कौन-सी गाड़ी बेहतर है।
ऐसा है दोनों गाड़ियों का एक्सटीरियर
डिजाइन की बात करें तो नई ऑडी Q7 के नए फ्रंट प्रोफाइल में नए स्लैट और बड़ी जाली पर साटन सिल्वर फिनिश के साथ नई ऑक्टागोनल फ्रंट ग्रिल दी है। साथ ही मैट्रिक्स HD LED स्प्लिट हेडलैंप, LED DRL, सेंटर एयर इंटेक और साइड एयर कर्टेन के साथ आगे-पीछे के बंपर नए हैं। GLE में मस्कुलर बोनट, क्रोम के साथ फ्रंट ग्रिल, स्वेप्टबैक ऑटो डिमिंग के साथ LED हेडलैंप, सिल्वर स्किड प्लेट, रैप-अराउंड LED टेललैंप और स्पॉइलर उपलब्ध हैं।
गाड़ियों में मिलते हैं ये रंग विकल्प
नई Q7 फेसलिफ्ट में 19-इंच और 20 से 22-इंच के पहिये दिए हैं और यह 3 नए विकल्पों- अस्करी ब्लू, साखिर गोल्ड और चिली रेड में उपलब्ध है। इसमें नई एल्यूमीनियम फिनिश रूफ रेल्स, पार्क असिस्ट और कंट्रास्ट सिलाई के साथ एक रियरव्यू कैमरा शामिल है। मर्सिडीज-बेंज कार में ब्लैक क्लैडिंग के साथ फ्लेयर्ड व्हील आर्च और 20-इंच के ड्यूल-टोन अलॉय व्हील मिलते हैं, जिसे 22-इंच तक बढ़ा सकते हैं। इसमें कैटलाना बेज/ब्लैक और बाहिया ब्राउन/ब्लैक नए रंग विकल्प हैं।
केबिन में मिलती हैं ये सुविधाएं
नई Q7 का केबिन लेआउट पहले के समान है, जिसमें एक अपडेटेड इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल है, जो अमेजन म्यूजिक और स्पोटीफाई जैसे थर्ड-पार्टी ऐप्स को सपोर्ट करता है। साथ ही एडजेस्टेबल फ्रंट सीट्स, 19-स्पीकर बैंग एंड ओल्फसेन साउंड सिस्टम, किक सेंसर के साथ पावर्ड टेलगेट, इलेक्ट्रिकली फोल्डिंग तीसरी पंक्ति की सीट्स से लैस है। मर्सिडीज-बेंच GLE में 11.9-इंच का MBUX टचस्क्रीन और 12.3-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस फोन चार्जिंग पैड, कूल्ड सीट्स और लेदर अपहोल्स्ट्री जैसे फीचर्स मिलते हैं।
इन सेफ्टी फीचर्स से लैस है दोनों गाड़ियां
यात्रियों की सुरक्षा के लिए नई ऑडी Q7 में वर्चुअल कॉकपिट इंस्ट्रूमेंट कंसोल पर कई वार्निंग लाइट्स के साथ ADAS सुइट की सुविधा है। इसके अलावा यह 8 एयरबैग, 360-डिग्री पार्किंग कैमरा, EBD के साथ ABS जैसी सुविधाओं से लैस है। इसमें कई एयरबैग और ADAS तकनीक जैसे फीचर्स हैं। मर्सिडीज-बेंज की लग्जरी कार में 9 एयरबैग, एक 360-डिग्री कैमरा, ट्रैक्शन कंट्रोल, पार्क असिस्ट और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग और ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसी सुविधा के साथ ADAS सुइट दिया है।
Q7 में हाइब्रिड सिस्टम से लैस है इंजन
फेसलिफ्टेड Q7 में 335bhp की पावर और 500Nm का टॉर्क पैदा करने के लिए ट्यून किए गए 3.0-लीटर V6 टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ उतारा है, जिसे 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा है। बेहतर माइलेज के लिए इंजन को 48-वोल्ट माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ जोड़ा है। GLE में 2-लीटर, 4-सिलेंडर डीजल (269ps), 3-लीटर, 6-सिलेंडर, डीजल (367ps) और 3-लीटर, 6-सिलेंडर, टर्बो-पेट्रोल इंजन (381ps) शामिल हैं। ट्रांसमिशन के लिए इन सभी इंजनों को 9-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
किफायती है ऑडी की लग्जरी SUV
ऑडी कार को 88.66 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है, जबकि मर्सिडीज-बेंज GLE को 97.85 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। लुक के हिसाब से दोनों ही गाड़ियां आकर्षक दिखती है और फीचर भी लगभग समान है। किफायती और बेहतर माइलेज के लिए माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम से लैस होने के कारण हमारा वोट ऑडी Q7 को जाता है। डीजल इंजन का विकल्प आपको केवल मर्सिडीज-बेंज कार में मिलेगा।