Page Loader
नई यामाहा R3 बाइक की बुकिंग शुरू, अगले महीने भारत में होगी लॉन्च  
नई यामाहा R3 बाइक की बुकिंग शुरू

नई यामाहा R3 बाइक की बुकिंग शुरू, अगले महीने भारत में होगी लॉन्च  

लेखन अविनाश
Jun 24, 2023
11:28 am

क्या है खबर?

दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी यामाहा अपनी 2023 यामाहा R3 बाइक लॉन्च करने वाली है। कंपनी की चुनिंदा डीलरशिप पर इसकी बुकिंग शुरू हो गई है। कई डीलरशिप पर इस बाइक को 5,000 से 25,000 रुपये देकर बुक किया जा सकता है। कंपनी ने अभी तक इस बाइक के अधिकारिक लॉन्च की घोषणा नहीं की है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो इसे अगले महीने लॉन्च किया जा सकता है। वहीं इसकी डिलीवरी अगस्त तक शुरू होने की उम्मीद है।

लुक

कैसी दिखती है नई यामाहा YZF-R3?

डिजाइन की बात करें तो यामाहा YZF-R3 को डायमंड फ्रेम पर बनाया गया है और इसमें नए पेंट वर्क, साइड-स्लंग एग्जॉस्ट सिस्टम, LED टेललाइट्स और स्प्लिट-स्टाइल सीटों के साथ मस्कुलर फ्यूल टैंक दिया जा सकता है। बाइक में एक डिजिटल LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बाई-फंक्शनल LED हेडलाइट और मिक्स्ड मेटल के पहिए भी मिलेंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो इस अपकमिंग बाइक की सीट की ऊंचाई 780mm होगी और वजन लगभग 170 किलोग्राम होगा।

इंजन

पावरफुल 321cc इंजन के साथ आएगी बाइक

नई यामाहा YZF-R3 में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 321cc का लिक्विड-कूल्ड DOHC इंजन दिया जा सकता है, जो 10,750rpm पर 40.4hp की अधिकतम पावर और 9,000rpm पर 29.4Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इस इंजन को स्लिपर क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जा सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो यह एक लीटर पेट्रोल में 35 से 40 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम होगी।

फीचर्स

इन फीचर्स से लैस होगी बाइक

राइडर की सुरक्षा और अपकमिंग बाइक YZF-R3 को सड़कों पर बेहतर संचालन प्रदान करने के लिए इसमें ड्यूल चैनल एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। बाइक के सस्पेंशन को आरामदायक बनाने के लिए इसमें आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की छोर पर एक प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनो-शॉक यूनिट दिया गया है। जिससे यह लंबी दूरी के दौरान भी राइडर को अधिक थकान से बचाएगा।

जानकारी

क्या होगी इस बाइक की कीमत? 

भारत में 2023 यामाहा YZF R3 की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय दी जाएगी। उम्मीद की जा रही है कि इस बाइक की कीमत लगभग 3.7 लाख से 3.9 लाख रुपये से शरू हो सकती है।

कीमत

यामाहा MT-03 बाइक पर भी काम कर रही है कंपनी 

R3 के अलावा यामाहा अपनी MT-03 बाइक पर भी काम कर रही है। इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्प्लिट-टाइप डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) के साथ एंगुलर प्रोजेक्टर LED हेडलाइट मिलेगी। इसमें भी 321cc का लिक्विड-कूल्ड DOHC इंजन दिया जा सकता है। यह बाइक करीब 12-लीटर तक फ्यूल स्टोर करने में सक्षम होगी। साथ ही यह करीब 155 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चल सकेगी। देश में नई MT-03 को 3 लाख रुपये में लॉन्च किया जा सकता है।